Black Panther स्टंटमैन तराजा की भयानक सड़क हादसे में मौत, न्यू बॉर्न बेबी समेत 3 बच्चों ने भी मौके पर तोड़ा दम

Tuesday, Nov 07, 2023-01:46 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 'ब्लैक पैंथर' स्टंटमैन तराजा रामसेस को लेकर एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है। स्टंटमैन की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई है। इसके साथ ही उनके चार बच्चों की भी जान चली गई है। इस दिल झंझोड़ देने वाली खबर की जानकारी तराजा रामसेस की मां अकीली रामसेस ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

PunjabKesari

4 दिन पहले अकीली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे तराजा रामसेस के निधन की जानकारी दी और लिखा- 'मेरा सुंदर, प्यारा, टैलेंटेड बेटा ताराजा, मेरे दो पोते-पोतियों, उनकी 13 वर्षीय बेटी सुंदरी और उनकी 8 हफ्ते की न्यू बॉर्न बेटी फुजिबो के साथ, पिछली रात एक भयानक यातायात दुर्घटना में मारे गए थे।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Akili Ramsess (@eyeakili)


दर्द छलकाते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरा पोता, उसका 10 साल का बेटा, किसासी, "सॉस द बॉस", लाइफ सपोर्ट पर है। मेरी दो पोतियां बच गईं, तीन साल की शाज़िया अभी भी अस्पताल में भर्ती है लेकिन मामूली चोटों का वजह से अभी उसकी हालत में सुधार हो रहा है। जो कोई भी उन्हें जानता था और उनसे मिला था, वे जानते हैं कि ताराजा कितने खास थे। उनमें प्यार की गहरी क्षमता थी और वे अपने बच्चों को सबसे ज्यादा प्यार करते थे। उन्हें अपनी मार्शल आर्ट, मोटरसाइकिल और फिल्म मेकिंग से जुड़ी सभी चीजें पसंद थीं।'

PunjabKesari


तराजा की मां अकीली ने लिखा- 'उनका हास्य बहुत ही हास्यास्पद है, फिर भी उनका हास्यबोध बहुत बुरा है और फिर भी वह जितना हो सके उतना बेवकूफ हो सकता है। सुंदरी, सनी जैसा कि उसे बुलाया जाता था, उन्हें मज़ाक और डांस करना पसंद था। ओह गॉड! मैं यकीन नहीं कर सकती कि वे चले गए हैं! हम शोक मना रहे हैं और अपने पोते-पोतियों के ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं। उन बहुत से लोगों को थैंक्यू जो काइंड वर्ड्स और दुआओं के साथ पहले ही पहुंच चुके हैं।'

बता दें कि रामसेस को न सिर्फ मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) में उनके स्टंट काम के लिए मशहूर थे, बल्कि वे एवेंजर्स: एंडगेम और ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए भी जाने जाते थे। इसके अलावा उन्होंने द सुसाइड स्क्वाड, क्रीड III, द हंगर गेम्स: कैचिंग फायर, इमैन्सिपेशन और द हार्डर दे फ़ॉल जैसी फिल्मों में भी काम किया था।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News