कंगना रनौत की रैंप पर धमाकेदार एंट्री, फैन्स ने कहा- ''ओजी क्वीन वापस आ गई''

Saturday, Oct 04, 2025-01:15 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क:  बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने लंबे समय बाद रैंप वॉक कर अपनी खास छाप छोड़ी है। शुक्रवार, 3 अक्टूबर को डिजाइनर राहुल के ब्राइडल ज्वैलरी कलेक्शन 'राब्ता बाय राहुल' के लिए कंगना शोस्टॉपर बनीं और सोशल मीडिया पर उनके रैंप वॉक की वीडियो खूब वायरल हो रही है। फैन्स ने उन्हें 'ओजी रैंप क्वीन' की उपाधि दी और उनकी तारीफों के पुल बांध दिए।

रैंप पर कंगना का रॉयल और ग्लैमरस अंदाज
इस खास मौके पर कंगना ने गोल्डन कढ़ाई वाली आइवरी साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने एक परफेक्ट ब्लाउज के साथ कैरी किया। उनके लुक को और निखारा पन्ना और सोने के गहनों ने, जो उनके आउटफिट को एक रॉयल टच दे रहे थे। कंगना ने अपने बालों को फूलों से सजा रखा था और ट्रेडिशनल एक्सेसरीज ने उनके पूरे लुक को परफेक्शन दिया। राब्ता बाय राहुल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना का रैंप वॉक वीडियो शेयर किया और उन्हें अपनी 'म्यूज' बताया। वीडियो पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आग की तरह फैल गईं। एक यूजर ने लिखा, "ओजी रैंप क्वीन!", तो किसी ने कहा, "उनका रैंप वॉक बेमिसाल है, आप सच में क्वीन हो।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RAABTA BY RAHUL (@raabtabyrahul)

 

कंगना रनौत की रैंप वॉक की वापसी
कंगना रनौत ने पिछले कुछ वर्षों में कई मशहूर डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया है, लेकिन यह उनका रैंप पर एक लंबा ब्रेक के बाद वापसी थी। 2022 में, वह लैक्मे फैशन वीक में खादी इंडिया के लिए रैंप पर दिखीं थीं, जहां उन्होंने व्हाइट खादी जामदानी साड़ी और ओवरकोट पहना था। उसी साल उन्होंने डिजाइनर वरुण चक्किलम के लिए भी कढ़ाईदार लहंगा पहना था और शोस्टॉपर बनीं।

कंगना रनौत का शानदार करियर और आने वाले प्रोजेक्ट्स
हाल ही में कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी थे। इस फिल्म ने कंगना की एक्टिंग को खूब सराहना दिलाई। अब कंगना हॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं। वह हॉरर ड्रामा 'ब्लेस्ड बी द एविल' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ टायलर पोसी और स्कारलेट रोज स्टेलोन भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग रुद्र कर रहे हैं।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News