वैष्‍णो देवी श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले की बॉलीवुड सेलेब्स ने की निंदा, कंगना से लेकर रितेश ने मारे गए लोगों के लिए जताया दुख

Monday, Jun 10, 2024-11:45 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. जम्मू-कश्मीर के रियासी में बीते रविवार दिल दहला देने वाला हमला हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। वैष्णो देवी मंदिर जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस में आतंकियो ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे ड्राइवर को गोली लगी और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस मामले में अब तक 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। रियासी में हुए इस हादसे ने लोगों को झकझोर दिया है। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने इस हमले की निदा की है और घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति दुख जाहिर किया है।

PunjabKesari
एक्ट्रेस कंगना रनौत और मंडी की सांसद ने रियासी में हुए हमले की निंदा करते हुए लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए टेररिस्ट अटैक की मैं आलोचना करती हूं। वह वैष्णोदेवी दर्शन के लिए जा रहे थे और आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। सिर्फ इसलिए कि जाने वाले यात्री हिंदू थे, जिनकी मौत हो गई उनकी आत्मा के लिए शांति की कामना करती हूं और जो घायल हुए, उनके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।'

एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा, 'रियासी टेरर अटैक के विजुअल्स को देख मेरा दिल दुखा है। पीड़ित और उनके परिवार के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।'

PunjabKesari

 

अनुपम खेर ने रियासी हमले में घायल हुए बच्चों की तस्वीरें शेयर कर लिखा, 'जम्मू के रियासी के हादसे को देख गुस्सा, दर्द और दुख है। भगवान पीड़ित के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे। घायल होने वाले यात्रियों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'

ऐसे ही कई अन्य सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए पोस्ट शेयर किए हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News