शूटर Manu Bhaker ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए जीता पहला पदक, बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाइयां

Monday, Jul 29, 2024-06:12 PM (IST)

मुंबई: मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिला दिया है। भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने यह मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता। इसी के साथ ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बन गई हैं और उनकी इस जीत पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी खुशी जताई है।

PunjabKesari
बता दें  मनु भाकर की जीत की खुशी में प्रीति जिंटा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर मनु भाकर को बधाई दी। वहीं कृति खरबंदा ने भी मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने की खबर शेयर करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की।

PunjabKesari

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “बधाई हो मनु भाकर हम सभी को आप पर गर्व है।” जैकी श्रॉफ ने सफलता पर टिप्पणी करते हुए लिखा, खाता खुल गया…मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक। इस तरह कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी खुशी जाहिर की है
उन्हें
भारत ने आखिरी बार 2012 में लंदन ओलंपिक में निशानेबाजी में पदक जीता था। रैपिड-फायर पिस्टल शूटर विजय कुमार ने रजत और गंगन नारंग ने कांस्य पदक जीता था। 2021 के टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर को पिस्टल में खराबी के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था, लेकिन उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से पेरिस में उन्‍हेंं कांस्य पदक म‍ि‍ला।

PunjabKesari

वैसे मनु भाकर ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज हैं। भाकर ने स्कूल के दिनों में टेनिस, स्केटिंग और मुक्केबाजी जैसी खेलों में हाथ आजमाया. इसके अलावा वह मार्शल आर्ट की एक फॉर्म में भी काफी अच्छी थी। 2016 के रियो ओलंपिक के बाद मात्र 14 साल की उम्र में उन्होंने निशानेबाजी की दुनिया में कदम रखा और इस खेल में उन्हें बेहद रुचि जागी। हालांकि, मनु के अंदर खेलों को लेकर एक अलग जुनून था, जिसके चलते वह एक बेहतरीन निशानेबाज बनने में कामयाब रहीं। अब उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News