यदि मेरे लिए कुछ मायने रखता है तो मैं हमेशा आवाज उठाती हूं : टि्वंकल खन्ना

Sunday, Jun 10, 2018-06:48 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री से लेखिका बनी टि्वंकल खन्ना ने कहा है कि वह इस बात की परवाह नहीं करती कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं और वह हमेशा अपने मन की बात कहती रहेंगी। टि्वंकल एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘जब आपके पास कुछ आता है तो आप एक विचार देते हैं। यदि मेरे लिए कुछ मायने रखता है तो मैं हमेशा ही बोलती हूं।’’ 
PunjabKesari
टि्वंकल ट्वीटर पर अपनी टिप्पणी को लेकर कुछ समय से विवादों में पड़ती रही हैं। टि्वंकल और उनके पति एवं अभिनेता अक्षय कुमार जिस हालिया ट्वीटर विवाद में घिरे थे, वह ‘रूस्तम’ फिल्म की पोशाक की नीलामी को लेकर था। यह पूछे जाने पर कि क्या लोगों ने इसके पीछे उनका इरादा नहीं समझा , या यह उनकी और अक्षय की एक गलती थी।
PunjabKesari
टि्वंकल ने कहा, ‘‘मैं बैठ कर यह नहीं सोचती कि दूसरे लोग क्या सोचते हैं। इस ग्रह पर मेरे लिए बहुत कम समय है और मैंने फैसला किया है कि मुझे दो चीजें करनी है - मैंने जो पाया है उससे बेहतर मैं इस दुनिया को छोड़ कर जाना चाहती हूं और मैं इस प्रक्रिया में मैं पूरी मस्ती करना चाहती हूं। ’’ 


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News