कैंसर से जूझ रही हिना खान को मां की गोद में मिला सुकून, बोलीं- एक मां का दिल अपने बच्चों के सारे दुख दर्द..
Sunday, Jul 14, 2024-02:06 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने करीब दो हफ्ते पहले किया था और उनके चाहने वाले उनके लिए काफी चिंतिंत हो उठे थे और लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। अब हाल ही में हिना ने अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि ये उस दिन की तस्वीरें हैं, जब उन्होंने अपनी मां को ये जानकारी दी थी कि उन्हें कैंसर है।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां संग कई तस्वीरें शेयर कर हिना खान ने कैप्शन में लिखा- 'एक मां का दिल अपने बच्चों को आश्रय, प्यार और आराम देने के लिए दुःख और दर्द के सागर को निगल सकता है। यही वह दिन था जब उन्हें मेरे कैंसर की खबर मिली, उन्हें जो झटका लगा वह समझ से परे था, लेकिन उन्होंने मुझे संभालने और अपना दर्द भूलने का एक तरीका ढूंढ लिया। एक महाशक्ति जिसमें माएं हमेशा आगे होती हैं। यहां तक कि उनकी दुनिया भी ढह रही थी, फिर भी उन्होंने मुझे अपनी बाहों में आश्रय देने और मुझे ताकत देने का एक तरीका ढूंढ लिया।'
हिना द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह अपनी मां की गोद में बड़ी मायूस होकर बैठी हैं और उनकी मां भी काफी भावुक दिख रही है। एक्ट्रेस की मां उन्हें प्यार से गले लगाती दिख रही हैं। तस्वीरें बयां कर रही हैं कि हिना के दुख को उनकी मां से बेहतर और कोई नहीं समझ सकता और इस गंभीर बीमारी से पीड़ित एक्ट्रेस को उनकी मां की गोद में सुकून मिल रहा है।
एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देख उनके फैंस के आंसू नहीं रुक रहे हैं। कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें, हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं। उनका कीमोथैरिपी सेशन शुरू हो चुका है और पिछले दिनों उन्होंने अपने बाल भी कटवा लिए थे। ऐसे में मुश्किल समय में एक्ट्रेस के चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया के जरिए प्यार और हिम्मत दे रहे हैं।