ओलंपिक 2024 से विनेश फोगाट के बाहर होने पर सेलेब्स को लगा झटका, फरहान बोले-आपके लिए सच में बुरा लग रहा..
Wednesday, Aug 07, 2024-07:49 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में सिल्वर पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया। रेसलिंग के इवेंट में अब उन्हें गोल्ड मेडल मैच में हिस्सा लेना था लेकिन ओवरवेट होने की वजह से उन्हें बाहर कर दिया गया है। उनके डिसक्वालीफाई होने से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने इस पर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने विनेश के डिसक्वालीफाई होने पर रिएक्ट करते हुए लिखा- विश्वास नहीं होता। मैं सोच भी नहीं सकती कि इस वक्त आप कैसा फील कर रही होंगी। नहीं पता क्या कहूं। बस इतना कि आप चैम्पियन थे, हो और हमेशा रहोगे।
Who believes this 100grams over weight story??? 💔
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 7, 2024
स्वरा भास्कर ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- 'किस-किसको इस 100 और ओवरवेट वाली कहानी पर भरोसा है?
हुमा कुरैशी ने विनेश फोगाट को बाहर किए जाने पर लिखा, 'प्लीज मुझे बताएं कि कुछ किया जा सकता है। उन्हें उसे लड़ने देना होगा।'
अर्जुन रामपाल ने भी विनेश फोगाट के ओलंपिक में अयोग्य घोषित किए जाने को अनफेयर बताया।
वहीं, फरहान अख्तर ने विनेश फोगाट को हिम्मत देते हुए लिखा- 'डियर विनेश फोगट.. आपके लिए सच में बुरा लग रहा है कि खोज इस तरह खत्म हो गई, लेकिन प्लीज जान लें कि हम सभी को आप पर और खेल के लिए आपके द्वारा किए गए सभी कार्यों पर बहुत गर्व है। आप हमेशा एक चैंपियन और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी. अपना साहस बनाए रखें।'