Kangana Ranaut की फिल्म ''इमरजेंसी'' पर सेंसर बोर्ड की रोक,एक्ट्रेस ने कहा- ‘हमें जान से मारने की धमकी मिल रही हैं’

Saturday, Aug 31, 2024-12:10 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म की रिलीज की तारीख 6 सितंबर घोषित की, लेकिन इसके साथ ही विवादों का भी सामना करना पड़ा है।

PunjabKesari

हाल ही में कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट के इंतजार की स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त कर रही हैं। कंगना ने आरोप लगाया कि सेंसर बोर्ड को फिल्म के सर्टिफिकेट जारी करने से रोका जा रहा है, और यह भी दावा किया कि बोर्ड और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनके अनुसार, उन्हें दबाव डालकर फिल्म में 'मिसेज गांधी के एसेसिनेशन' और 'पंजाब दंगों' जैसे संवेदनशील विषयों को शामिल न करने के लिए कहा गया है।

 

तुमने जो किया अच्छा किया 🙂#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/TBZiYytSEw

— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020

वीडियो के सामने आने के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग कंगना की आलोचना कर रहे हैं, जबकि अन्य उनके समर्थन में खड़े हुए हैं। फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, महिला चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशक जैसे प्रमुख कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

PunjabKesari

बता दें, इससे पहले, शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने फिल्म 'इमरजेंसी' पर बैन लगाने की मांग करते हुए सेंसर बोर्ड को कानूनी नोटिस भेजा था। SAD का कहना है कि फिल्म धार्मिक तनाव पैदा कर सकती है। इसके अलावा, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी फिल्म का विरोध करते हुए सीबीएफसी से आग्रह किया है कि सिख समुदाय को नेगेटिव तरीके से प्रस्तुत करने वाले सीन हटाए जाएं।
 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News