एक्स पति राजीव सेन संग बढ़ रही नज़दीकियों पर चारू असोपा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जिंदगी में फैसले हालात देखकर लिए जाते हैं

Tuesday, Oct 14, 2025-03:10 PM (IST)

मुंबई. फेमस टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। दरअसल, हाल के दिनों में चारू को अपने एक्स-पति राजीव सेन के साथ कई मौकों पर देखा गया, जिससे फैंस के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि क्या दोनों फिर से एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं? वहीं, हाल ही में चारू असोपा ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उनके और राजीव के बीच आखिर क्या चल रहा है।

हाल ही में चारू असोपा ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि वो, राजीव और उनकी बेटी जियाना, तीनों इस वक्त खुश हैं और एक-दूसरे के संपर्क में हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि लोग उनकी हर गतिविधि को गलत मतलब न लें क्योंकि उनके बीच अब कोई नेगेटिविटी नहीं है।

चारू ने कहा- 'हर किसी की जिंदगी में फैसले हालात देखकर लिए जाते हैं। लोग जैसा सोचते हैं, वैसा जीवन हमेशा नहीं चलता। मुझे अपनी और अपनी बेटी की भलाई के लिए सही फैसला लेना जरूरी था।'

चारू असोपा और राजीव को हाल ही में दिल्ली, बैंकॉक, कोलकाता और बीकानेर जैसे शहरों में साथ देखा गया। इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि यह वक्त उनके परिवार के लिए काफी सुकून भरा रहा। उन्होंने कहा कि वो एक-दूसरे से नाराज नहीं हैं, बल्कि अब सब कुछ पहले से ज्यादा सहज है। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा राजीव के साथ रिश्ता जोड़ने जा रही हैं, तो चारू ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि लोग दूसरों की फैमिली पर कम और अपनी फैमिली पर ज्यादा ध्यान दें।


View this post on Instagram

A post shared by Charu Asopa (@asopacharu)

एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि अगर लोगों को उनकी हर बात से परेशानी है, तो वो एक लिस्ट बना दें कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। एक्ट्रेस का कहना था कि वे अपनी जिंदगी दूसरों की उम्मीदों पर नहीं, बल्कि अपनी खुशी पर जीना चाहती हैं।  

 

 

चारू- राजीव की शादी और तलाक
चारू और राजीव की शादी 2019 में हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में अनबन रहने लग गई। मनमुटाव इतना बढ़ा कि 2023 में उनका तलाक हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर कई संगीन आरोप लगाए थे और अपने रास्ते अलग कर लिए। वहीं, अब तलाक के कुछ सालों बाद चारू-राजीव में फिर से नजदीकियां बढ़ रही हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News