8 घंटे की शिफ्ट विवाद पर दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं– मैं अपनी लड़ाइयां चुपचाप लड़ती हूं
Friday, Oct 10, 2025-11:08 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्मों से ज़्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उनके “8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट” की मांग ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी थी। इस बयान के बाद कई सेलेब्स और फिल्ममेकर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। इसी बीच दीपिका के ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ सीक्वल से बाहर होने की खबरें भी सामने आईं, जिसके बाद उनके वर्किंग आवर्स को लेकर विवाद और तेज हो गया। वहीं, अब दीपिका ने आखिरकार इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपने विचार खुलकर रखे हैं।
दरअसल, हाल ही में दीपिका पादुकोण ‘वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे’ के मौके पर मध्य प्रदेश पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने फाउंडेशन ‘लिव लव लाफ’ के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी लगा कि जो उन्हें सही लगता है, उसकी मांग करने के लिए उन्हें कीमत चुकानी पड़ेगी? इसपर दीपिका ने भी बहुत सोच-समझकर जवाब दिया।
8 घंटे की शिफ्ट के मामले में चुप्पी तोड़ते हु्ए दीपिका ने कहा, 'मैंने ये कई लेवल पर किया है। मेरे लिए ये नई बात नहीं है। मुझे लगता है कि पे जैसी चीजों के मामले में भी मुझे जो कुछ भी मिला, उससे डील करना पड़ा। मुझे नहीं पता इसे क्या कहूं, लेकिन मैं हमेशा अपनी लड़ाइयां चुपचाप लड़ती हूं। और किसी अजीब वजह से कभी-कभी ये पब्लिक हो जाती हैं, जो मेरा तरीका नहीं है और न ही मैं ऐसे पली-बढ़ी हूं। लेकिन हां, अपनी लड़ाइयां लड़ना और इसे चुपचाप और गरिमा के साथ करना ही मेरा तरीका है।'
वर्कफ्रंट पर दीपिका
काम की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म ‘AA22xA6’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास ‘किंग’ फिल्म भी है।