'कभी नही सोचा था मेरा अतीत घसीटा जाएगा..एक्स वाइफ के संगीन आरोपों पर 'बिग बॉस 19' के अभिषेक बजाज ने तोड़ी चुप्पी

Monday, Oct 06, 2025-12:59 PM (IST)

मुंबई. 'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट और एक्टर अभिषेक बजाज हाल ही में उस वक्त खूब सुर्खियों में आए जब उनकी पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल ने उन पर बड़े आरोप लगाए। आकांक्षा ने खुलासा किया था कि उसके कई महिलाओं के साथ संबंध थे। इंडस्ट्री के कई लोगों ने मुझे उसका असली चेहरा दिखाया था और इसके बाद ही उनका तलाक भी हुआ। वहीं, अब एक्स वाइफ के संगीन आरोपों पर अभिषेक बजाज ने चुप्पी तोड़ी है और आकांक्षा को जवाब दिया है।

 

PunjabKesari

 

 सोचा था ऐसा कुछ लिखना पड़ेगा

अभिषेक बजाज ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए लिखा- "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा कुछ लिखना पड़ेगा। लेकिन जैसा कि मेरी टीम ने सलाह दी कि अपनी सुरक्षा और मानसिक शांति के लिए यह जरूरी है। खासकर तब, जबकि मैं 'बिग बॉस' के घर में हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे वर्तमान में मेरा अतीत घसीटा जाएगा। सालों की शांति और अलगाव के बाद एक फेम डिगर को देखा, जिसे मैंने कभी पूरे दिल से प्यार किया था। अब उसका पल भर के फेम के लिए मेरी छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल करते देखना बहुत दर्दनाक है।"

PunjabKesari

 


अपमानजनक तरीके से सवाल उठाना नाइंसाफी

अभिषेक बजाज ने आगे लिखा, "अपनी जिंदगी के अंधेरे भरे दौर से उबरने, ठीक होने और अपनी शर्तों पर अपना करियर फिर से बनाने के लिए मुझे बेहद साहस और ताकत की जरूरत पड़ी। मैंने हर कदम ईमानदारी और कड़ी मेहनत से उठाया। इस पर इतने घटिया और अपमानजनक तरीके से सवाल उठाना या हमला करना दिल तोड़ने वाला और बेहद नाइंसाफी भरा है।"

 फैंस और मीडिया से खास अपील
'बिग बॉस 19' कंटेस्टेंट ने और आगे लिखा, "मैं हाथ जोड़कर मीडिया और दर्शकों से कहना चाहता हूं कि प्लीज इस तरह के निराधार प्रयासों को जगह या महत्व ना दें, जिनका मकसद किसी की गरिमा को नष्ट करना हो। आइए हम न्यूज के रूप में ऐसी निगेटिविटी को प्रोत्साहित ना करें। खासकर तब जबकि जवाब देने के लिए मैं बाहरी दुनिया में मौजूद नहीं हूं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट की बदौलत मैं मजबूती से खड़ा हूं। यही यकीन मेरे लिए सबकुछ है।"

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News