रानी मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी: क्यों नहीं दिखाई अब तक शादी की तस्वीरें?

Friday, Oct 03, 2025-02:01 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की शादी को एक दशक होने को है, लेकिन आज तक उनकी शादी की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है। फैंस के मन में यह सवाल कई बार उठा कि आखिर रानी अपनी वेडिंग फोटोज शेयर क्यों नहीं करतीं। अब खुद रानी मुखर्जी ने इसका जवाब दिया है।

“आदित्य बेहद प्राइवेट इंसान हैं” – रानी का खुलासा
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब रानी से पूछा गया कि क्या वह अपनी शादी की सिल्वर जुबली पर तस्वीरें पब्लिक करेंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा – “शायद, ये एक अच्छा आइडिया है।” लेकिन साथ ही साफ किया कि आदित्य चोपड़ा हमेशा से बेहद प्राइवेट इंसान रहे हैं और उनकी यही इच्छा थी कि शादी एक निजी समारोह हो, जो सार्वजनिक न बने।

“काम और निजी जिंदगी अलग रखते हैं”
रानी मुखर्जी ने कहा कि वह खुद भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सतर्क रहती हैं। “मेरा काम और मेरी पर्सनल लाइफ दो अलग चीजें हैं। मैं तभी सामने आती हूं जब कोई ठोस कारण हो, हर समय नहीं,” उन्होंने कहा। उन्होंने इस सोच को कोई ‘रूल’ नहीं बल्कि ‘जीवन जीने का तरीका’ बताया।

आदित्य की परवरिश और महिलाओं के प्रति सम्मान
रानी ने आदित्य चोपड़ा की परवरिश को भी इस सोच से जोड़ा। उन्होंने बताया कि यश चोपड़ा और पामेला चोपड़ा ने आदित्य को स्वतंत्र सोच और महिलाओं के प्रति सम्मान सिखाया है। “जब आप यश अंकल की फिल्में देखते हैं, तो उनमें महिला किरदारों को खास महत्व दिया जाता है। यही चीज आदित्य में भी है,” रानी ने कहा।

हिचकी के लिए आदित्य ने दिया था साथ
रानी ने अपनी फिल्म ‘हिचकी’ को लेकर भी एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उस समय वह अपनी बेटी आदिरा की परवरिश में व्यस्त थीं और स्क्रीन से दूर थीं। रानी बताती हैं, “आदित्य ने कहा, ‘तुम सिर्फ एक मां नहीं हो, तुम रानी मुखर्जी हो। तुम्हारे फैंस तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं।’ उसी ने मुझे फिर से काम पर लौटने के लिए प्रेरित किया।”

“वह मेरे लिए हवा की तरह हैं”
अपने पति की तारीफ करते हुए रानी बोलीं, “आदित्य वो हवा हैं, जिन्होंने मुझे उड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कभी मुझ पर कुछ थोपा नहीं, लेकिन हमेशा मेरी आज़ादी को महत्व दिया।”

क्या शादी की तस्वीरें कभी आएंगी सामने? फैंस को अभी इंतजार
फिलहाल रानी ने साफ किया है कि आदित्य शायद ही कभी चाहें कि उनकी शादी की तस्वीरें सार्वजनिक हों। लेकिन उनकी बातों से इतना जरूर समझ आता है कि इस कपल की रिलेशनशिप में बहुत गहराई और सम्मान है — भले ही कैमरों से दूर हो।


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News