बॉलीवुड में फ्लॉप, साउथ में जमाई धाक, अमिताभ बच्चन को टक्कर देकर हाईएस्ट पेड एक्टर बने चिरंजीवी
Sunday, Dec 01, 2024-05:31 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड में हर अभिनेता का सपना होता है कि वह सुपरस्टार बने, लेकिन यह हर किसी के लिए आसान नहीं होता। कई अभिनेता, जैसे दिलीप कुमार, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, और शाहरुख खान, जिनसे वे प्रेरित होते हैं, वही सफलता और प्रसिद्धि नहीं पा पाते। आज हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से करियर की शुरुआत की, फिर बॉलीवुड में किस्मत आजमाई, लेकिन वहां ज्यादा सफल नहीं हो पाए। फिर वापस साउथ सिनेमा में लौटे और वहां अपना नाम रोशन किया।
चिरंजीवी का बॉलीवुड में फ्लॉप करियर
चिरंजीवी, जो साउथ के मेगास्टार हैं, ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से की। हालांकि, बॉलीवुड में भी उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वहां उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। उनका बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म "प्रतिबंध" से हुआ था, जो हिट रही। लेकिन इसके बाद, उनकी कुछ फिल्में जैसे "आज का गूंडा राज" और "द जेंटलमैन" बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गईं। इसके बाद उन्होंने फिर से साउथ सिनेमा में अपना ध्यान केंद्रित किया और वहां उनका सितारा चमक उठा।
साउथ में मिली जबरदस्त सफलता
साउथ में चिरंजीवी ने अपनी पहचान बनाने के लिए कई शानदार फिल्मों में काम किया। 1983 में आई फिल्म ‘खैदी’ से उन्हें असली पहचान मिली और इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं। ‘पासिवाड़ी प्रणम’, ‘यमुदिकी मोगुडु’, ‘अट्टाकु यमुडु अम्मायिकी मोगुडु’, ‘गंग लीडर’, और ‘घराना मोगुडु’ जैसी फिल्मों ने उन्हें साउथ का सबसे बड़ा स्टार बना दिया।
साउथ इंडस्ट्री में जबरदस्त सफलता
चिरंजीवी की साउथ इंडस्ट्री में जबरदस्त सफलता थी। साल 1992 में उनकी फिल्म ‘आपदबंधावुडु’ ने 1.25 करोड़ रुपये की फीस के साथ रिकॉर्ड बनाया, जो उस वक्त किसी अभिनेता को मिलने वाली सबसे बड़ी फीस थी। इसके बाद, ‘घराना मोगुडु’ ने साउथ सिनेमा का इतिहास रच दिया, क्योंकि यह फिल्म 10 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी।
चिरंजीवी की नेट वर्थ
चिरंजीवी अब साउथ सिनेमा के सबसे महंगे और ज्यादा सैलरी लेने वाले अभिनेता बन गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 1650 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनकी अगली फिल्म 'विश्वाम्भरा' 2025 में रिलीज होगी, जिसके लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं।