नाम और तस्वीरों के मिसयूज पर चिरंजीवी ने दर्ज कराई FIR, की फेक कंटेंट को तुरंत इंटरनेट से हटाने की अपील

Monday, Oct 27, 2025-08:25 PM (IST)

मुंबई. जब से आर्टिफिशियल इंटलेटिजेंसी (AI) का चलन बढ़ा है, इसके साथ ही लोगों की फोटो, आवाज, वीडियो और कई पर्सनल चीजों के दुरुपयोग भी बढ़े हैं। खासकर इसका निशाना सेलेब्स बन रहे हैं। हालांकि, अब तक ऐश्वर्या राय, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे सेलेब्स अपने पर्सनल अधिकारों की सुरक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुके हैं। वहीं, अब इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने भी अपने नाम और तस्वीरों के गलत इस्तेमाल को लेकर हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

 

 

दरअसल, चिरंजीवी का कहना है कि कुछ वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स उनकी फोटो को एडिट कर अश्लील वीडियो बनाकर फैला रहे हैं, जिससे उनकी इमेज को गहरा नुकसान हो रहा है। पुलिस को दी गई शिकायत में एक्टर ने बताया कि उनकी तस्वीरों और वीडियो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से उनके चेहरे को अश्लील वीडियो में जोड़कर फैला रहे हैं।


एक्टर ने साफ कहा कि ये सब कुछ झूठा है और इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है।चिरंजीवी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले को आईटी एक्ट की धारा 67 और 67ए, भारतीय दंड संहिता की धारा 79, 294, 296 और 336(4) और 1986 के महिला अश्लील चित्रण निषेध अधिनियम की कई धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।

 


“मेरे चेहरे और हावभाव को डिजिटल रूप से बदलकर ऐसे वीडियो बनाए जा रहे हैं जो बेहद आपत्तिजनक हैं। यह न सिर्फ मेरी छवि खराब कर रहे हैं बल्कि मानसिक रूप से भी मुझे प्रभावित कर रहे हैं।”

एक्टर ने कहा कि यह मामला अब केवल उनके तक सीमित नहीं है — बल्कि यह सेलिब्रिटीज और आम लोगों, दोनों की डिजिटल सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी है।
 तुरंत कार्रवाई की मांग और फैंस से अपील

चिरंजीवी ने पुलिस से अपील की कि ऐसे फेक कंटेंट को तुरंत इंटरनेट से हटाया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही एक्टर ने अपने फैंस और जनता से भी अनुरोध किया है कि वे सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले किसी भी फेक वीडियो या फोटो पर यकीन न करें और ऐसी सामग्री को रिपोर्ट करें, न कि शेयर। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News