गुस्से में आग बबूला हुए Chunky Panday, शोरूम के कर्मचारी का खींचा कॉलर !

Tuesday, Nov 05, 2024-09:39 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। वीडियो में चंकी पांडे किसी शोरूम में हैं और वहां के कर्मचारी का कॉलर गुस्से से पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं। फैंस इसपर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं लेकिन इस वीडियो की सच्चाई हर कोई जानना चाहता है, आइए आपको बताते हैं कि वीडियो की क्या है सच्चाई।

PunjabKesari

वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि चंकी पांडे दौड़ते हुए कर्मचारी के पास जाते हैं और उसका कॉलर पकड़ लेते हैं। चंकी के इस वीडियो को देखते हुए ये साफ पता चल रहा है कि वो एक्टिंग कर रहे हैं। लेकिन चंकी कौन से प्रोजेक्ट या फिल्म और ऐड के लिए शूट कर रहे हैं इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

PunjabKesari

 


एक्टर चंकी पांडे ने साल 1987 में डेब्यू किया था। उन्होंने पहलाज निहलानी की फिल्म 'आग ही आग' से एंट्री की थी। इसमें नीलम कोठारी उनके साथ नजर आई थीं। इसके बाद चंकी की फिल्मों में नजर आए। चंकी आखिरी बार हाऊसफुल 4 में दिखे थे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News