मुंबई में बीवी के साथ रेस्टोरेंट चलाते हैं चंकी पांडे, पहले थे इंस्ट्रक्टर

Tuesday, Sep 26, 2017-10:33 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे आज अपना 55वां बर्थडे सैलिब्रेट कर रहे है। चंकी का असली नाम सुयश शरद पांडे है। 26 सितंबर 1962 को जन्मे चंकी ने 1987 में पहलाज निहलानी की फिल्म 'आग ही आग' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

PunjabKesari

यह फिल्म सुपरहिट रही और उनके करियर कि राहें खुल गईं। इसके बाद उन्होंने 'पाप की दुनिया', 'खतरों के खिलाड़ी',' 'जहरीले' और 'आंखें' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 1988 की सुपरहिट फिल्म 'तेजाब' में उन्होंने अनिल कपूर के दोस्त का किरदार निभाया था और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड भी मिला था। 

PunjabKesari

बता दें कि बॉलीवुड में आने से पहले चंकी 1986 में एक एक्टिंग स्कूल में बतौर इंस्ट्रक्टर काम कर चुके हैं।

PunjabKesari

हालांकि अब वो फिल्मों के साथ-साथ मुंबई में पत्नी भावना के साथ एक फूड रेस्त्रां भी चलाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'द एल्बो रूम' नाम का उनका यह रेस्त्रां खार (वेस्ट) में स्थित है।

PunjabKesari

इसके अलावा 'बॉलीवुड इलेक्ट्रिक' नाम से उनकी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है, जो खासकर स्टेज शोज के लिए जानी जाती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News