टूटा 17 साल पुराना रिश्ता:सीआईडी'' फेम ऋषिकेश पांडे का हुआ तलाक, बोले- ''हम दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए कोई कड़वाहट नहीं

Tuesday, May 18, 2021-05:00 PM (IST)

मुंबई. शो सीआईडी फेम ऋषिकेश पांडे का वाइफ त्रिशा दुबाश से तलाक हो गया है। ऋषिकेश और त्रिशा ने 2004 में शादी की थी। कुछ सालों तक दोनों में सब कुछ अच्छा रहा। फिर दोनों के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई। 2014 से ऋषिकेश और त्रिशा अलग रहने लगे और दोनों ने तलाक के लिए अर्जी के दी। अर्जी के 7 साल बाद ऋषिकेश और त्रिशा का तलाक हो गया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में ऋषिकेश ने अपने तलाक के बारे में बात की है। 

PunjabKesari
ऋषिकेश ने कहा- 'समय के साथ हमें महसूस हुआ कि हमारे बीच आपसी तालमेल की कमी है। हम दोनों ने फिर अलग रहना शुरू कर दिया क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि चीजें और भी खराब हो जाएं। इतने सालों तक मैं इसलिए चुप रहा क्योंकि मैं मैंने हमेशा अपनी प्रिवेसी की इज्जत की है। मैं इस बारे में इसलिए बात कर सकता हूं क्योंकि अब तलाक हो चुका है।'

PunjabKesari
ऋषिकेश ने आगे कहा- 'हम दोनों के मन में एक-दूसरे को लेकर किसी तरह की कोई कड़वाहट नहीं है। मैंने और त्रिशा ने बड़ी मच्यौरिटी के साथ इसे हैंडल किया। मैं उसका और मेरे सास-ससुर का आभारी हूं, जिन्होंने हमारे अलग होने के फैसले के बावजूद सपॉर्ट किया। तलाक के बाद ऋषिकेश को उनके बेटे दक्ष की कस्टडी भी मिल गई है। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अब तक चुप रहने का एक कारण मेरा बेटा भी था। मैं नहीं चाहता था कि इतनी छोटी सी उम्र में मेरे अलग होने की खबरें पढ़े। अब वह 12 साल का हो चुका है और इतना समझदार भी कि समझ जाए कि हम कैसे समय से गुजरे। हालांकि सबकुछ बैलेंस करना और एक शादीशुदा आदमी की तरह नाटक करना बहुत बड़ा चैलेंज था, पर किसी तरह मैं यह करने में कामयाब रहा।'

PunjabKesari
इसके अलावा ऋषिकेश ने कहा- भले ही मुझे बेटे दक्ष की कस्टडी मिल गई है पर वह अपनी मां से मिलने के लिए एकदम फ्री है। वह जब चाहे उनसे मिल सकता है। मैं घंटों-घंटों शूटिंग करता हूं और इसलिए नहीं चाहता कि मेरा बेटा अकेला घर पर रहे। इसलिए मैंने उसका एडमिशन एक हॉस्टल में करवा दिया। ऐसा भी समय था जब मैं उसके स्कूल में एनुअल फंक्शन में शामिल होने के लिए रातभर ड्राइव करके आता था। वह मेरे प्रोफेशन और काम को समझता है। उसका अपनी मां और नाना-नानी के साथ भी अच्छा रिश्ता है। भले ही मुझे उसकी कस्टडी मिल गई है पर वह जब चाहे अपनी मम्मी से मिल सकता है।'

PunjabKesari


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News