अब एेसी दिखती हैं ये नन्हा कन्हैया बनी धृति, महज 3 साल की उम्र में निभाया था किरदार

Wednesday, Nov 08, 2017-01:54 PM (IST)

मुंबई: टीवी पर स्टार्स से ज्यादा लोग बाल कलाकारों को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। एेसे ही कई बच्चें हैं जिन्होंने अपने किरदार से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। छोटे एवं बड़े परदे पर बच्चों द्वारा किया गया किरदार दर्शक बेहद पसंद करते हैं। वहीं बात अगर कन्हैया की तो आप जानते ही होंगे की बच्चे कन्हैया के रूप में कितने सुन्दर दिखते है। 

PunjabKesari

खबरों की मानें तो यह तस्वीर है कलर्स के 2008-2009 में आए सीरियल ‘जय श्री कृष्णा’ की जिसमे धृति भाटिया नमक इस बच्ची ने कृष्णा का रोले प्ले किया था।

PunjabKesari

धृति द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की सीरियल के दौरान वे काफी छोटी थी लेकिन उन्हें इतना याद है की सेट पर सब उन्हें कन्हैया की तरह ही ट्रीट करते थे।आपको जानकार हैरानी होगी की सीरियल के दौरान धृति की उम्र थी 3 वर्ष।

PunjabKesari

8 साल बाद आज धृति 11 वर्ष की हो चुकी है। श्री कृष्णा में आस्था रखती हुई धृति इस्कॉन मंदिर जाकर उनका आशीर्वाद लेती है। एक अंग्रेजी वेबसाइट से इंटरव्यू के दौरान धृति ने लाल रंग की बीएमडब्ल्यू कार खरीदने की इच्छा जताई। धृति अपनी माँ की तरह एक कोरियोग्राफर बनना चाहती है। 6वीं क्लास में पढ़ रही धृति को मॉल में घूमना पसंद है। डांस एवं पेंटिंग का रखती है शौक।

PunjabKesari

बता दें कि साल 2012 में इन्होने ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ नमक सीरियल में बबली का करैक्टर प्ले किया था। इनके अलावा वे ‘डोंट वरी चाचू’ और ‘माता की चौकी’ (सीजन 3) में भी एक्टिंग करती दिखी थी। बिजनेसमैन है धृति के पापा गगन भाटिया। माँ पूनम एक्टिंग करती है और कोरियोग्राफर भी है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News