दलजीत कौर ने सालों बाद खोली एक्स पति शालीन भनोट की पोल, कहा-ससुराल वाले कहते थे बेटा जो करेगा चुपचाप सहते रहो

Wednesday, Jan 22, 2025-11:06 AM (IST)

मुंबई. दो शादियों के बाद भी एक्ट्रेस दलजीत कौर की लाइफ में शादी का सुख नही है। एक्ट्रेस ने पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से की थी, लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद एक्ट्रेस ने 20213 में निखिल संग शादी रचाई, लेकिन यह भी सक्सेसफुल नहीं हो पाई। दोनों के बीच काफी अनबन चल रही है। इसी बीच अब हाल ही में दलजीत ने अपने एक्स हस्बैंड शालीन को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। साथ ही ससुराल वालों की भी पोल खोली है।
PunjabKesari


हाल ही में एक इंटरव्यू में दलजीत कौर ने कहा, ‘जब मेरी शादी हुई, मुझे मेरे ससुराल में ये बोला गया, एक चुप 100 सुख। वो सिर्फ ये बोल रहे हैं, बेटा जो करेगा चुपचाप सहते रहो। कोई जरूरत नहीं, हमारे साथ हो, तुम्हारे साथ हो रहा है, सब ठीक है। मैंने ससुराल वालों की ये पूरी बात मान ली कि कुछ मत बताओ और मैंने कुछ नहीं बताया। बड़ा कुछ गलत होता था, दिन-रात, दिन-रात, बहुत गलत होता था। मुझे लगता था- नहीं कोई बात नहीं, शायद यही शादी होती है, इसी को बोलते हैं। कॉम्प्रोमाइज करना और गलत को सहना, ये दो जमीन-आसमान ब्लैक एंड वाइट हैं। गलत को सहना जहां शुरू किया, वहां गलत मल्टीप्लाई होगा कंपाउंड इंटरेस्ट में, क्योंकि आपने इतना लिया, कल थोड़ा और होगा। मेरे साथ तो वही हुआ।’

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस ने कहा, ‘सोचिए हस्बैंड कुछ कर रहा है और मैं जाके बोल दूं, जैसे मैंने अपने ससुराल वालों को बोल दिया कि देखो, ये हो रहा है मेरे साथ तो उन्होंने ना रिएक्ट नहीं किया। फिर और हुआ, फिर जाके बोला कि अभी देखो, प्लीज बोलो, प्लीज बोलो। फिर उन्होंने रिएक्ट ही नहीं किया, एक चुप सो सुख यहां बोला गया, लेकिन वहां पर कोई नहीं बेटा तू शेर है, तू शेर है… ऐसे तो आपने उनको इनडायरेक्टली नहीं बहुत डायरेक्टली… उनको हथियार दे दिए क्योंकि वो और गलत करते रहे और यहां पर आप दबाते रहे कि नहीं चुप, नहीं चुप, नहीं चुप।’

PunjabKesari

 

दलजीत ने आगे कहा, ‘तो मुझे लगता है जिस दिन मैंने डिलीवरी की, उस दिन मुझे नहीं पता कुछ तो बदल गया था। मेरी गोद भराई थी और मेरे पेरेंट्स भी वहां थे तो उन्होंने भी बहुत कुछ देख लिया, बहुत कुछ हो रहा था उस वक्त और उन्होंने मुझे बोला कि ये चलता रहता है क्या? ये नॉर्मल नहीं है दीपा। उस स्ट्रेस की वजह से मेरा सेवन मंथ्स प्रीमेच्योर बेबी हुआ, लेकिन उस टाइम मुझे भी अहसास हुआ कि मैं ये क्या कर रही हूं?’

दलजीत कौर नेसाल 2009 में शालीन भनोट के साथ शादी रचाई थी। दोनों की मुलाकात टीवी सीरियल 'कुलवधू' के सेट पर हुई थी और शादी के बाद उनका एक बेटा जेडन हुआ, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने शालीन और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था और और फिर 2015 में उनका तलाक हो गया था।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News