शादी के बाद दलजीत कौर का ससुराल में शानदार स्वागत, गुलाब के फूलों से सजा दिखा घर

Monday, Mar 27, 2023-02:01 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस दलजीत कौर 18 मार्च को निखिल पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। हाल ही में कपल बैंकॉक से अपना हनीमून एंजॉय कर वापिस लौटा है। वापस लौटते ही दलजीत का अपने ससुराल केन्या में शानदार स्वागत किया गया, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari
पहले वीडियो में हम देख सकते हैं कि घर को गुलाब की पंखुड़ियों से सजाया गया है। कपल के रूम को भी सजाया गया है। टेबल पर शेम्पियन की बोतल रखी हुई है। इस वीडियो के साथ लिखा हुआ है- जब आपका वट्टू परिवार आपके घर को सजाने के लिए टूट पड़े, चीयर्स।

View this post on Instagram

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)

दूसरे वीडियो में दलजीत अपनी सामान अनपैक करते हुए नजर आ रही है। फैंस इन वीडियो को खूब प्यार दे रहे हैं। बता दें निखिल से पहले दलजीत कौर की शादी शालीन भनोट से हुई थी। उनका एक बेटा है जिसका नाम जायडन भनोट है। वहीं, एक्ट्रेस के बिजनेसमैन पति निखिल भी शादीशुदा हैं। उनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं।
View this post on Instagram

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News