बेटी वामिका और बेटे अकाय ने खास अंदाज में पापा विराट को विश किया फादर्स डे, अनुष्का ने शेयर की दिल जीत लेने वाली फोटो
Sunday, Jun 16, 2024-05:24 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 16 जून को हर जगह फादर्स डे मनाया जा रहा है। आम लोगों से लेकर स्टार्स तक अपने पिता को खास अंदाज में फादर्स डे विश करते नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं। वहीं, इस मौके पर अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका और बेटे अकाय ने अपने पिता को अलग तरीके से फादर्स डे विश किया, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैंस को दिखाई है। फादर्स डे पर अनुष्का के बच्चों का ये अंदाज सबका खूब दिल जीत रहा है।
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर 'फादर्स डे' के मौके पर अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली के लिए बच्चों की विश को पोस्ट किया। एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई पोस्ट में देखा जा सकता है कि उसमें एक नोट के साथ पेंट किए गए पैरों के निशान की एक खूबसूरत तस्वीर है। एक पैर बड़ा है तो जाहिर है वो वामिका के कदम हैं और दूसरा उनके बेटे अकाय का है। इसके साथ ही 'Happy Father's Day' लिखा हुआ है। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक इंसान इतनी सारी चीजों में इतना अच्छा कैसे हो सकता है! हैरान करने वाला। हम आपसे प्यार करते हैं विराट कोहली'।
बच्चों की तरफ से शेयर किए एक्ट्रेस के इस पोस्ट को फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं और दिल जीतने वाले कमेंट्स भी दे रहे हैं।