दो बेटियों की मां देबिना ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस, बोलीं-'ब्रेस्टफिडिंग ईश्वर को पाने जैसा, इसमें मां और बच्चा खो जाते हैं'
Saturday, Jun 03, 2023-12:10 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी दो बेटियों लियाना और दिविशा संग मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। वह पति गुरमीत चौधरी संग अपनी बेटियों की परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं और उनके साथ एक-एक पल का खास बनाते हुए जी रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने मां बनने का एक्सीपीरियंस शेयर करती रहती हैं। हाल ही में देबिना ने अपनी ब्रेस्टफिडिंग के बारे में खुलकर बात की।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर देबिना बनर्जी ने अपने घटते प्रेग्नेंसी हार्मोन और उन पर इसके प्रभावों के बारे में कहा, 'आप जानते हैं कि प्रेग्नेंसी का हार्मोन काफी सुंदर होता है, यह एक महिला के शरीर में बहुत कुछ करता है। हार्मोन बहुत सारे पॉजिटिव बदलाव लाता है। स्किन में निखार आने से स्किन अच्छी हो जाती है। आपके बाल भी बेहतर, चमकदार और घने हो जाते हैं। दिविशा को जन्म देने के बाद, मैंने ब्रेस्टफिडिंग कराना शुरू कर दिया।'
इससे पहले उन्होंने पहले बताया था कि जब लियाना का जन्म हुआ था तब वह ब्रेस्टफिडिंग नहीं करा रही थीं। ऐसे में दूसरी बेटी दिविशा को ब्रेस्टफिडिंग कराना देबिना के लिए एक अच्छा अनुभव रहा है। उन्होंने कहा, 'जब ब्रेस्टफिडिंग शुरू होती है, तो आपको लगता है वाह! आपको लगता है कि आपके शरीर में कुछ सुंदर हो रहा है। लेकिन फिर यह भयानक भी लगता है क्योंकि यह शुरुआत में बहुत दुखदायी होता है। बहुत दर्द होता है। मैंने कभी किसी से नहीं सुना कि प्रेग्नेंसी उनके लिए आसान थी। आपको निप्पल में दर्द, बच्चे के काटने आदि की समस्या हो जाती है। एक साल तक यह कराना एक बड़ी बात है।'
देबिना बनर्जी ने आगे कहा, 'मां और बच्चा बस इसमें खो जाते हैं और यह सुंदर है। जब मां बच्चे को दूध पिलाते हुए देखती है तो उसे सबसे खूबसूरत नज़ारा लगता है। उस पल को बयां नहीं किया जा सकता। मुझे लगता है कि यह ईश्वर को प्राप्त करने के समान है।' अब, देबिना को लगता है कि उनका प्रेग्नेंसी हार्मोन कम हो रहा है। दूध कम होने लगा है।