करवाचौथ पर पति संग ट्विनिंग कर Mom To Be देबिना बनर्जी ने बनाई जोड़ी, गुजराती स्टाइल लहंगे में प्यारी दिखीं लियाना
Friday, Oct 14, 2022-12:32 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी के लिए इस साल करवा चौथ का उत्सव बेहद खास है। भले ही देबिना बनर्जी ने व्रत नहीं रखा (दूसरी प्रेग्नेंसी की वजह से)लेकिन इस दिन को उन्होंने खूब धूमधाम से मनाया। आखिरकार बेटी लियाना चौधरी के जन्म के बाद यह उनका पहला करवा चौथ है।
इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। तस्वीरों में Mom To Be देबिना रेड सूट में स्टाइलिश दिखीं। गोल्ड नेकलेस, कड़े,झुमकों ने उनके लुक को और निखारा। मिनिमल मेकअप, मांग में सिंदूर सजाए देबिना बेहद प्यारी लग रही हैं।
करवा चौथ के लिए उन्होंने अपनी मिनिमल मेहंदी डिजाइन भी फ्लॉन्ट की थी। गुरमीत रेड कुर्ते और बेज कलर के पजामे में हैंडसम दिख रहे हैं। वहीं देबिना-गुरमीत की लाडली बेटी लियाना गुजराती स्टाइल लंहगे में बेहद प्यारी लग रही हैं।
लियाना के इस अंदाज ने सबका दिल जीत लिया। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।