Spirit के बाद अब Kalki 2898AD के सीक्वल से भी कटा दीपिका पादुकोण का पत्ता
Thursday, Sep 18, 2025-02:05 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रोफैशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। जून महीने में संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म 'स्पिरिट' से दीपिका पादुकोण बाहर हुई और उनकी जगह तृप्ति डिमरी की एंट्री की खबर आई।
वहीं अब कल्कि 2898AD के सीक्वल से भी दीपिका का पत्ता कट गया है। जी हां, प्रोड्यूसर्स ने कंफर्म कर दिया है कि दीपिका फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी।
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- 'ये ऑफिशियल तौर पर अनाउंसमेंट की जाती है कि दीपिका पादुकोण Kalki 2898AD के अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। काफी विचार-विमर्श के बाद, हमने अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम साझेदारी नहीं कर पाए और Kalki 2898AD जैसी फिल्म ज्यादा कमिटमेंट की हकदार है। हम उनके भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'
दीपिका के हाथ से लगातार दो फिल्में निकल गई हैं। स्पिरिट में भी वो प्रभास के साथ नजर आने वाली थीं और अब कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से भी उन्हें बाहर कर दिया दिया है।