बेटी को घर छोड़ दिलजीत दोसांझ के काॅन्सर्ट में पहुंची दीपिका पादुकोण, स्टेज पर सिंगर संग जमकर झूमीं New Mom
Saturday, Dec 07, 2024-10:49 AM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस समय मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। दीपिका ने सितंबर 2024 में बेटी को जन्म दिया जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा। यूं तो दुआ के जन्म के बाद दीपिका को स्पाॅट किया गया है लेकिन उस समय उनकी थोड़ी सी झलक ही देखने को मिली थीं।
वहीं अब दुआ को जन्म देने के बाद दीपिका पादुकोण पहली बार लोगों के बीच सामने आईं। दीपिका को बेंगलुरु में सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया, जहां वह आराम से बैठकर मजे के मूड में थीं और उनकी धुनों पर थिरक रही थीं। सफेद स्वेटशर्ट और नीली जींस पहने दीपिका के चेहरे पर डिलीवरी के बाद की चमक साफ दिखी। उन्होंने कैजुअल लुक को फ्लॉन्ट किया।
इवेंट के वीडियो में वह बैठी हुई हैं और शानदार परफॉर्मेंस को एंजॉय कर रही हैं जबकि उनके आसपास मौजूद फैंस बॉलीवुड सुपरस्टार के लिए चिल्ला रहे हैं।
इनमें से एक वीडियो में दिलजीत, दीपिका को स्टेज पर भी बुलाते हैं और वो आकर डांस भी करती हैं, साथ ही फैंस को नमस्ते भी कहती हैं।
दीपिका और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर, 2024 को अपनी बेटी का स्वागत किया। कपल ने एक दिल छू लेने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के साथ खुशी की खबर शेयर की थी जिसमें लिखा था- 'आपका स्वागत है बेबी गर्ल। 8-9-2024। दीपिका और रणवीर (एसआईसी)।' तब से,दीपिका एक मां के तौर पर अपनी ड्यूटी करते हुए इवेंट्स से काफी हद तक दूर रही हैं।