कैंसर पीड़ित हिना का बचाव करती खुद फंसी अंकिता लोखंडे, रोजलिन खान पर निकाला गुस्सा तो हुई FIR

Thursday, Feb 13, 2025-04:33 PM (IST)

मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पर हाल ही में मानहानि का मामला दर्ज किया गया है। इस खबर ने उनके फैंस को चिंतित कर दिया है। अंकिता के खिलाफ ये मामला एक्ट्रेस रोजलिन खान ने दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि अंकिता ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अपमानजनक और भद्दे कमेंट किए हैं, जिससे उनकी छवि को काफी नुकसान हुआ है। आइए डिटेल में जानते हैं इस पूरे विवाद के बारे में..

PunjabKesari

रोजलिन खान का कहना है कि अंकिता लोखंडे ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था, जहां उनसे टीवी एक्ट्रेस हिना खान के बारे में कुछ सवाल पूछे गए थे। इस इंटरव्यू के बाद अंकिता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने रोजलिन खान पर अपमानजनक टिप्पणियां की थीं।

रोजलिन ने आरोप लगाया कि अंकिता ने उन्हें "गिरा हुआ इंसान" बताते हुए उनके सोचने के तरीके पर हमला किया। रोजलिन ने कहा कि अंकिता के इन कमेंट्स से उनकी इमेज को बहुत नुकसान हुआ है और वह इस तरह के भद्दे कमेंट्स को बर्दाश्त नहीं कर सकतीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने कोई गलत इरादा नहीं रखा था, बल्कि उनकी बातों को गलत तरीके से लिया गया है।

 

रोजलिन ने दी सफाई

रोजलिन खान ने इस पूरे मामले को लेकर सफाई दी है और बताया कि उन्होंने यह सवाल पूरी तरह से अपनी चिंताओं के आधार पर किया था। दरअसल, रोजलिन ने कहा था, "क्या कैंसर का इलाज कराने के बाद कोई व्यक्ति स्कूबा डाइविंग कर सकता है?" यह सवाल उन्होंने अपनी व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर किया था, क्योंकि वह खुद कैंसर का इलाज करवा चुकी हैं।  

रोजलिन ने बताया कि हिना खान के फैंस और अंकिता लोखंडे ने उनके इस सवाल को गलत तरीके से पेश किया और इसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। उन्हें मानसिक और भावनात्मक रूप से बहुत नुकसान हुआ है और वह इसे बर्दाश्त नहीं कर सकतीं।


अंकिता लोखंडे का विवादित बयान

इस पूरे विवाद की शुरुआत अंकिता लोखंडे के सोशल मीडिया पोस्ट से हुई थी। अंकिता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोजलिन के इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, "कैसे कोई इतना नीचे गिर सकता है? यह बहुत ही घटिया है।" अंकिता ने यह भी दावा किया कि रोजलिन ने हिना खान के बारे में गलत और आपत्तिजनक बयान दिए थे। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर विवाद और भी बढ़ गया, जिसके बाद मामला कानूनी दावों तक पहुंच गया।


रोजलिन खान ने इस मामले को सिर्फ एक सिविल केस के रूप में नहीं देखा, बल्कि इसे एक क्रिमिनल डिफेमेशन (मानहानि) केस के तौर पर दर्ज कराया है। इसका मतलब यह है कि अंकिता लोखंडे को अब कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है। रोजलिन के वकील ने साफ तौर पर यह बयान दिया है कि यह एक गंभीर मामला है और अगर यह कोर्ट में जाता है तो अंकिता के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जा सकते हैं।


   


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News