शादी के बाद शहनवाज के गले लग रोती दिखीं ''गोपी बहू'', कंगन खेलने की रस्म में देवोलीना ने पति को चटाई धूल

Thursday, Dec 15, 2022-01:18 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड शहनवाज संग जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है। कपल बीते दिन (14 दिसंबर को) शादी के बंधन में बंध चुका है। दोनों को सोशल मीडिया पर शादी की खूब बधाइयां मिल रही हैं। इसी बीच शादी से देवोलीना के पति संग कुछ अनसीन वीडियोज सामने आए हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं।

PunjabKesari


सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि देवोलीना अपने पति की बाहों में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही है।

PunjabKesari

 

सिल्वर साड़ी में सोल्ह श्रृंगार किए वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)

 

अगले क्लिप में वह पति के गले लग खूब रोती दिख रही हैं। 

 

PunjabKesari


इसी बीच देवोलीना का पति संग कंगना खेलने का वीडियो भी सामने आया है। कंगना खेलने की रस्म में देवो अपने पति को धूल चटाती दिख रही हैं, क्योंकि दूध के बरतन में से एक्ट्रेस के हाथ रिंग लगी है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Koimoi.com (@koimoi)

बता दें, देवोलीना भट्टाचार्जी ने बीते दिन पति संग अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर शादी को ऑफिशियल किया था। उन्होंने हसबैंड के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'और हां मैं गर्व से कह सकती हूं मैं शोनू की हो गई, चिराग लेकर भी ढूंढ़ती तो तुझ जैसा नहीं मिलता। तुम मेरे सभी दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हो। आई लव यू शोनू। खूब सारा प्यार आप सभी को, हमें अपनी प्रार्थनाओं में रखिएगा और आशीर्वाद बनाए रखिए। द मिस्टीरियस मैन और फेमस शोनू और तुम सबके जीजा।'

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News