धर्मेंद्र ने मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर दी बधाई, कहा-''मैं भारत से बाहर हूं, लेकिन आपको गले लगाने..
Friday, Oct 11, 2024-12:12 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. मिथुन चक्रवर्ती को 08 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित 'राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार' समारोह में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनकी इस अचीवमेंट से न सिर्फ वो बल्कि उनके चाहने वाले भी बेहद खुश हैं। वहीं, अब हाल ही में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने मिथुन चक्रवर्ती को खास अंदाज में पुरस्कार जीतने के लिए बधाई दी है।
My darling younger brother Mithun,Congratulations 🥂🥂🥂🥂🥂for Dada Saheb Phalke most prestigious Award. pay my love to everyone our loving and friends . My humble boy, I am out of INDIA. i will come personally to hug you 💕💕💕💕💕💕🧿 https://t.co/tCyDm4RKPD
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) October 9, 2024
धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक तस्वीर शेयर की और उन्हें प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ''प्यारे मिथुन, भारत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दादा साहब फाल्के के लिए बधाई। घर में सभी को मेरा प्यार देना। मैं भारत से बाहर हूं, लेकिन मैं आपको गले लगाने जरूर आऊंगा।''
बता दें,मिथुन चक्रवर्ती को साल 1977 में उनकी पहली फिल्म मृग्या के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। वह अब तक लगभग 350 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। वहीं उनके अलावा नीना गुप्ता को फिल्म 'ऊंचाई' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। 'कांतारा' के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। साथ ही नित्या मेनन और मानषी पारेख ने बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान अपने नाम किया।