जल्द बजेगी शहनाईः सनी देओल के बेटे करण देओल ने की सगाई, दादा धर्मेंद्र की सेहत को देखते हुए तेज हुईं शादी की तैयारियां!
Friday, May 13, 2022-12:06 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. पिछले कई दिनों से बॉलीवुड से लगातार गुड न्यूज सुनने को मिल रही हैं। कहीं किसी की सगाई हो रही है तो किसी के घर शादी की शहनाईयां बज रही हैं। इसी बीच इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल की सगाई खबर सामने आई है। खबर है कि करण ने दिवंगत फिल्म निर्माता बिमल रॉय की परपोती द्रिशा से सगाई कर ली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक करण और द्रिशा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों ने सगाई कर ली है। अब जल्द ही दोनों के घर शहनाई बजेगी। हालांकि, दोनों के परिवार की ओर से सगाई की खबरों को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
सुनने में आया है कि धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने की वजह से करण की शादी की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कुछ दिनों पहले धर्मेंद को मांसपेशियों में परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
वहीं बात करें करण देओल और द्रिशा के रिलेशन की तो कपल को कई बार प्राइवेट इवेंट्स में एक साथ स्पॉट किया गया है। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की।