''हमारे बाद इस महफिल में बहारें हमको ढूंढेंगी, न जाने हम कहां होंगे''दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए धर्मेंद्र-''बहुत याद आती है''

Monday, Dec 11, 2023-11:57 AM (IST)

मुंबई:  'ट्रेजेडी किंग' कहे जाने वाले दिलीप कुमार की 11 दिसंबर को 101वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर हर कोई दिवंगत एक्टर को याद कर रहा है।

 

PunjabKesari

दिलीप कुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके अजीज दोस्त धर्मेंद्र भावुक हो गए।

धर्मेंद्र ने दिवंगत एक्टर की एक तस्वीर शेयर की और लिखा- 'आज हमारे दिलीप साहब की सालगिरह है, बहुत याद आती है इनकी।'

धर्मेंद्र ने Dilip Kumar का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह शायरी बोलते नजर आ रहे हैं। यह कुछ यूं है- 'हमारे बाद इस महफिल में अफसाने बयां होंगे, बहारें हमको ढूंढेंगी, न जाने हम कहां होंगे।'

PunjabKesari

 

दिलीप कुमार को धर्मेंद्र अपना खुदा और भाई मानते थे। एक्टर के निधन पर वह बुरी तरह टूट गए थे। उन्हें गहरा सदमा लगा था। धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार के निधन पर 'आजतक' से रोते हुए कहा था, 'वो मेरे खुदा थे। मैं उनके घर जाता था तो लगता था जैसे हज पर आया हूं। दिलीप साहब ने मुझे कभी गैर होने का अहसास ही नहीं होने दिया।'

 

बता दें कि दिलीप कुमार का 7 जुलाई 2021 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह तब 98 साल के थे।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News