धर्मेंद्र ने जया बच्चन के साथ शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर, बोले- वर्षों बाद अपनी गुड्डी के साथ, जो कभी मेरी फैन थी

Monday, Jul 26, 2021-11:04 AM (IST)

मुंबई. एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ जया बच्चन के साथ नजर आएंगे। धर्मेंद्र पहले भी कई फिल्मों में जया के साथ काम कर चुके हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने जया के साथ पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है।

PunjabKesari
तस्वीर में धर्मेंद्र और जया शादी लुक मे नजर आ रहे हैं।  दोनों ने गले में फूलों की माला पहनी हुई है और काफी खुश लग रहे हैं। धर्मेंद्र और जया की ये तस्वीर फिल्म गुड्डी के सेट की है। तस्वीर शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा- 'वर्षों बाद अपनी गुड्डी के साथ। गुड्डी जो कभी बड़ी फैन थीं मेरी। खुश खबरी।'  धर्मेंद्र जया के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फैंस इस तस्वीर को खूब प्यार दे रहे हैं।

PunjabKesari
धर्मेंद्र ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'मैं अभी भी जया बच्चन को 'गुड्डी' में अपनी को-स्टार के तौर पर याद करता हूं। उस फिल्म के दौरान वह हमेशा कहती थीं, धर्म जी में फैन हूं आपकी। मैं कह सकता हूं कि वह एक वास्तविक प्रशंसक थीं।'

PunjabKesari

बता दें धर्मंद्र फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक बार फिर रोमांटिक चार्म में नजर आएंगे। रोमांस को लेकर अपनी रुचि के बारे में खुलासा करते हुए धर्मेंद्र ने कहा, 'मैं इस उम्र में रोमांटिक रोल कर रहा हूं। आप जानते हैं कि मैं एक बार रोमांटिक हो जाते हूं तो हमेशा के लिए रोमांटिक हो जाता हूं।'

 


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News