दिलजीत ने रिहाना पर बनाया गाना कंगना ने कसा तंज-''इसे 2 रुपए बनाने हैं'',सिंगर बोला-''तू हर जगह बोलना हुंदा है''

Wednesday, Feb 03, 2021-03:42 PM (IST)

मुंबई: बीते 2 महीने से भारत में चल रहे किसान आंदोलन पर पाॅप सिंगर  रिहाना के ट्वीट करने के बाद यह मुद्दा बड़े स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय किसान आंदोलन को लेकर फिर से गर्मा-गर्मी शुरू हो गई है। हाॅलीवुड स्टार्स द्वारा किसान आंदोलन का सपोर्ट करने के बाद बाॅलीवुड गलियारों में भी हलचल मच गई है। जहां कुछ दिलजीत दोसांझ, एम्मी विर्क जैसे स्टार्स रिहाना का इस मामले में बोलने पर धन्यवाद कह रहे हैं।

PunjabKesari

 

वहीं कंगना ने रिहाना को खूब खरी खोटी सुनाई। इसी बीच  दिलजीत ने एक ऑड सॉन्ग रिलीज कर रिहाना को डेडिकेटेड है। इस गाने का टाइटल है- रिरी। दिलजीत के इस साॅन्ग को देखने के बाद कंगना एक बार फिर सिंगर पर भड़क गईं। देखते ही देखते दोनों के बीच ट्विटर वार शुरु हो गई। 

PunjabKesari

कंगना ने ट्वीट कर लिखा- 'इसको भी अपने दो रुपए बनाने हैं। ये सब कबसे प्लान हो रहा है? एक वीडियो को बनाने और उसकी घोषणा करने में एक महीना तो लगता ही है। अब ये लोग चाहते हैं कि हम इस पर यकीन करें।'

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस का ये ट्वीट देख दिलजीत भी भड़क गए उन्होंने कंगना को जवाब देते हुए लिखा- '2 रुपए अपनी वाली जाॅब मुझे मत बता। गाना तो हम बाफ एंड आर में बना लेते हैं हम। पर तेरे पर बनाने का दिल नहीं करता लगने तो बस 2 मिनट ही हैं। हर जगह तू बोलना ही होता है। जा यार बोर ना कर।' 

PunjabKesari

 

कंगना रनौत ने एक और ट्वीट में लिखा है-'मेरा एक ही काम है देश भक्ति। वही करती हूं सारा दिन मैं तो वहीं करूंगी लेकिन तेरा काम तुझे नहीं करने दूंगी।' 

PunjabKesari

 

कंगना के इस ट्वीट का जवाब पंजाबी गायक दिलजीत ने लिखा-'ले कोई तुक बन रही है तेरी, ना कोई सिर ना कोई पैर...भग्वान नहीं बनते ... मैं नहीं करने दूंगी। 
तू कौन है यार...' 

PunjabKesari

 

देखें कंगना और दिलजीत के ट्वीट्स 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

बता दें कि कंगना के ट्वीट पर दिलजीत दोसांझ ने पहली बार जवाब नहीं दिया है। कुछ समय पहले भी ये भारतीय किसान आंदोलन की वजह से भिड़ चुके हैं। कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के बीच हुई लड़ाई कई दिनों तक चर्चा में रही थी। 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News