पिज्जा खाने पर किसानों को ट्रोल करने वालों को दिलजीत का मुंहतोड़ जवाब ''जब किसान जहर खा रहा था, तो कोई चिंता नहीं थी''

Monday, Dec 14, 2020-04:05 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। दिलजीत शुरूआत से ही किसान आंदोलन को लेकर काफी मुखर्र हैं। किसानों के खिलाफ बोलने वालों को एक्टर मुंहतोड़ जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर रहे हैं। हाल ही में दिलजीत ने उन लोगों की फटकार लगाई जो किसान आंदोलन के प्रति गलत बातें फैला रहे हैं। 

PunjabKesari


दरअसल, किसान आंदोलन में से किसानों की पिज्जा खाते हुए की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर निशाना साधते हुए कई लोगों ने कमेंट किया कि ये लोग आंदोलन करने आए हैं या पिकनिक मनाने। ये कमेंट देखते हुए दिलजीत भड़क गए और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ‘जब किसान जहर खा रहा था तब कोई चिंता नहीं थी और जब किसान पिज्जा खा रहा है तो यह न्यूज बन गई।’


दिलजीत दोसांझ का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं कई लोग एक्टर के इस जवाब की खूब सराहना भी कर रहे हैं। 

PunjabKesari


बता दें बीते दिनों किसान आंदोलन को लेकर कंगना की टिप्पणी दिलजीत काफी भड़क गए थे। इसके बाद एक्ट्रेस और सिंगर में तगड़ी जुबानी जंग देखने को मिली थी। 

 


suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News