हैप्पी बर्थडे पापा...दीपिका कक्कड़ ने ससुर जी को दी जादू की झप्पी, शोएब इब्राहिम ने अब्बू संग किया ''किंग खान'' का सिग्नेचर पोज

Tuesday, May 07, 2024-02:53 PM (IST)

मुंबई: दीपिका कक्कड़ टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। शोएब इब्राहिम संग शादी के बाद दीपिका ना सिर्फ अपने शौहर का ख्याल रखती हैं बल्कि उनके पैरेंट्स की भी इज्जत करती हैं। इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर दीपिका फैमिली संग खूब समय बिता रही हैं। वह अक्सर फैमिली संग बिताए लम्हों की झलकियां अपने ब्लाॅग में दिखाती हैं।

PunjabKesari

अपने व्लॉग्स के जरिए दीपिका ने बार-बार साबित किया है कि भले ही वह ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा हैं लेकिन वह सबसे पहले अपने परिवार और रिश्तों को चुनती हैं। दीपिका शोएब से माता-पिता से भी बेहद करीब हैं। हाल ही में दीपिका ने अपने ससुर का 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर दीपिका ने ना सिर्फ पार्टी होस्ट की बल्कि पिता के नाम प्यारा सा पोस्ट भी किया। दीपिका के अलावा शोएब ने भी पापा के नाम पोस्ट लिखा।   

PunjabKesari

ससुर के जन्मदिन कपर दीपिका ककक्ड़ ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। एक्ट्रेस ने अपने ससुर को गले लगाकर उन पर खूब प्यार लुटाया। दीपिका ने ससुर के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा- 'हैप्पी बर्थडे पापा।' 
 

PunjabKesari

शोएब इब्राहिम ने भी पिता के साथ प्यारी सी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में बाप-बेटे की जोड़ी शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज देती दिख रही है। इस के साथ शोएब ने लिखा-'मेरे जीवन के राजा, जन्मदिन मुबारक हो पापा.. 60 साल के हैं और अब भी खूबसूरत हैं.. #माशाअल्लाहअल्लाह आपकी उमर लम्बी करे.. 🤲'

बता दें कि कुछ साल पहले दीपिका के ससुर यानि शोएब इब्राहिम के पिता ब्रेन स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती थे लेकिन उसके बाद उनकी तबीयत पहले से ठीक हो गई थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News