सेलिब्रिटी मास्टरशेफ: विकास खन्ना की बातें सुन फूट-फूट कर रोने लगी दीपिका कक्कड़, यूजर्स बोले-हर बार ड्रामा..

Monday, Jan 06, 2025-02:27 PM (IST)

मुंबई: 'लाफ्टर शेफ्स' की ही तरह अब सोनी टीवी पर प्रोफेशनल 'सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ' शुरू होने जा रहा है। इस शो की शूटिंग लंबे समय से हो रही है, जिसका एक हिस्सा अब देखने को मिला है। हाल ही में 'सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ' का एक प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि दीपिका कक्कड़ ने एक डिश बनाई और उस पर शेफ विकास खन्ना का रिएक्शन सुन वह रोने लगीं। दरअसल, 'सेलिब्रिटीज मास्टरशेफ' के लेटेस्ट प्रोमो में दीपिका कक्कड़ डिश बनाती होती हैं। तभी शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना आकर बताते हैं कि वह पीछे चल रही हैं। क्या उनके पास कोई प्लान-बी है? इस पर वह बोलती हैं कि उम्मीद करती हूं कि हो जाए। फिर वह अपनी प्लेटिंग करती हैं और डिश Creme Brulee TART जजेस के आगे पेश करती हैं। 

PunjabKesari
डिश को खाने के बाद विकास खन्ना 'खल्लास' वाला इशारा करते हुए मुस्कुराकर बोलते हैं- 'कत्ल।' ये सुनते ही दीपिका रो पड़ती हैं तो फराह कारण पूछती हैं। दीपिका कहती हैं- 'मैं आज उस हर लेडी को रिप्रेजेंट करना चाहती हूं, जिसको ये बोलकर दबाया जाता है कि अरे किचन में सिर्फ खाना ही तो बनाती है। हां हूं मैं होम कुक।' इसके बाद अर्चना गौतम, कविता समेत अन्य की आंखें नम हो जाती हैं। फराह भी बोलती हैं- 'तुझे जो ट्रोल करते हैं उनको मिल गया जवाब।'

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari
अब इस वीडियो पर लोगों ने दीपिका की आलोचना करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, 'जिस औरत के घर में, परिवार के सदस्यों से ज्यादा, हेल्पर्स और स्टाफ हैं, वो ये बोल रही हैं कि हां हूं मैं होम कुक। क्या मस्त जोक मारा है। बस ये रोना-धौना करके सिम्पथी कार्ड लेके, मास्टरशेफ की ट्रॉफी भी ले जाएगी।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

शो में तेजस्वी प्रकाश, दीपिका कक्कड़, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, अर्चना गौतम, फैसल शेख (मिस्टर फैसू), अभिजीत सावंत, उषा नाडकर्णी, चंदन प्रभाकर और कबिता सिंह जैसे स्टार्स हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News