डायरेक्टर अनुपर्णा रॉय ने हासिल किया बड़ा मुकाम ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ के लिए मिला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड
Sunday, Sep 07, 2025-06:02 PM (IST)

मुंबई. भारतीय डायरेक्टर अनुपर्णा रॉय ने हाल ही में बड़ा मुकाम हासिल किया है। शनिवार को उन्होंने 82वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल के Orizzonti सेक्शन में बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड का खिताब अपने नाम किया है। ये अवॉर्ड उन्हें उनकी पहली फिल्म ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ के लिए मिला है।
‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ इस साल वेनिस फिल्म फेस्टिवल के Orizzonti सेक्शन में चुनी गई अकेली भारतीय फिल्म थी। इस फिल्म के लिए अवॉर्ड मिलते ही डायरेक्टर अनुपर्णा रॉय इमोशनल हो गईं और उन्होंने ये सम्मान अपने देश को समर्पित किया।
इस जीत के बाद उन्होंने कहा- "ये फिल्म हर उस औरत के लिए है, जिसे कभी चुप कराया गया, नजरअंदाज किया गया हो। उम्मीद है कि सिर्फ सिनेमा में ही नहीं बल्कि बाहर भी ये जीत औरतों को आवाज, कहानियां, ज्यादा ताकत देगी।
नाज शेख और सुमी बघेल स्टारर ‘सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज’ फिल्म बिभांशु राय, रोमिल मोदी और रंजन सिंह ने प्रोड्यूस की है, जो मुंबई में दो महिलाओं की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है।