2500 CCTV और लाल जूते बने ''काल''...पुलिस ने ढेर किए दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो शूटर

Thursday, Sep 18, 2025-09:26 AM (IST)

मुंबई: दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कामयाबी मिली। दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग में शामिल दोनों बदमाश रविंद्र और अरुण को बुधवार शाम हुई मुठेभड़ में मारे गए। दोनों बदमाशों से यह मुठभेड़ ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद में हुई है। यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने मिलकर इस संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया।

PunjabKesari

 

 

लाल जूते बने 'काल'


मारे गए दोनों शूटर कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य थे। इनके ऊपर पर एक-एक लाख का इनाम भी घोषित था। इस सब में खास बात यह है कि आरोपियों की पहचान 'लाल जूते' की वजह से हो सकी है। दरअसल, फायरिंग की इस घटना के बाद बरेली पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो कई चीजें स्पष्ट हुईं। दो बदमाश विदेशी पिस्टल स्पोर्ट्स बाइक से लेकर आए थे जिसमें से एक ने लाल रंग के जूते पहने हुए थे।

PunjabKesari

 

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने फायरिंग की थी। जब पुलिस ने बारिकी से फुटेज की जांच की तो फायरिंग करने वाले शख्स ने लाल जूते पहने हुए थे। इसके अलावा बदमाशों का जो हुलिया और पहनावा था वो भी बरेली के आस-पास का नहीं लग रहा था।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक नोएडा एसटीएफ बुधवार की शाम को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी एरिया में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली की बाइक सवाल दो अभियुक्त उधर की तरह आ रहे है जिसमें से एक ने लाल जुते पहने हुए है जिसके बाद एसटीएफ और सतर्क हो गई. इस दौरान दो लड़के बाइक पर आते दिखे जिन्हें एसटीएफ ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। करीब 7 बजकर 22 मिनट पर पुलिस ने खुद को बचाते हुए बदमाशों पर फायरिंग की।

PunjabKesari

पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से अरुण और रविंद्र घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को दोनों बदमाशों के पास से जिगाना पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। एक सफेद अपाचे बाइक मिली है। एसटीएफ के अनुसार, दोनों बदमाश CCTV में कैद हुए थे। अब मुठभेड़ में मारे गए बदमाश रविंद्र के लाल जूते  उसके लिए 'काल' बन गए।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News