राहुल-दिशा की लाडली से मिलने पहुंचा किन्नर समाज,नव्या के सिर पर हाथ रख दिया आशीर्वाद
Wednesday, Jan 24, 2024-03:24 PM (IST)
मुंबई: मनोरंजन जगत के क्यूट कपल राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर साल 2023 में नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी। दिशा ने 20 सितंबर 2023 को प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। कपल ने अपनी लाडली का नाम नव्या वैद्य रखा।
कपल अक्सर अपनी लाडली के साथ प्यारी भरी तस्वीरें शेयर करता रहता है। हालांकि उसमें नव्या के चेहरे पर हमेशा कोई ना कोई इमोजी लगी होती है। हाल ही में दिशा-राहुल से मिलने खास मेहमान आए। ये मेहमान और कोई नहीं बल्कि किन्नर समाज के कुछ लोग थे जो नव्या को आशीर्वाद देने आए थे।
इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में दिशा अपनी लाडो रानी को गोद में लिए नजर आ रही हैं। तस्वीर में किन्नर समाज का एक सदस्य नव्या के सिर पर हाथ रख उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। एक तस्वीर में दिशा-राहुल उनके साथ पोज दे रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
दिशा परमार और राहुल वैद्य 16 जुलाई, 2021 को शादी के बंधन में बंधे। शादी के लगभग 2 साल बाद कपल के घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी।