''Wimbledon को अगला Cannes मत बनाओ... ''पोज देने'' वाले सेलेब्स पर बरसीं Sophie Choudry

Tuesday, Jul 15, 2025-04:24 PM (IST)

मुंबई: लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब में 30 जून से 13 जुलाई तक चले विंबलडन में इस बार बॉलीवुड स्टार्स से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने शिरकत की। एक बाद एक हसीनाएं टेनिस कोर्ट में बैठकर पोज देती दिखीं। सेलेब्स और इंफ्लुएंसर्स के विंबलडन जाने पर अब इस पर सोफी चौधरी  भड़क गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि विंबलडन दुनिया के खूबसूरत टूर्नामेंट्स में से एक है और इसे कान्स का रेड कार्पेट ना बनाया जाए।

PunjabKesari

सोफी चौधरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'ओह गॉड, प्लीज विंबलडन को अगला कान्स मत बनाओ। मैं पिछले 30 सालों से टेनिस की जबरदस्त फैन रही हूं। अपने फेवरेट खिलाड़ियों के लिए खुशी और गम के आंसू भी बहाए हैं। स्कूल की पढ़ाई के बीच मैच देखने की प्लानिंग करती थी। खुशकिस्मती थी कि महान खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा को उनके आखिरी विम्बलडन फाइनल में खेलते देखा और कई ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा रही।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे लिखा- 'उस समय जब सब कुछ सिर्फ इंस्टा पोस्ट के लिए नहीं होता था लेकिन इस साल अचानक ढेरों इन्फ्लुएंसर्स और सेलिब्रिटीज भारत से सिर्फ दिखने के लिए विंबलडन जा रहे हैं।मैं ये नहीं कह रही कि सब फेक हैं, कुछ को वाकई खेल से प्यार हो सकता है लेकिन ज्यादातर लोग सिर्फ सोशल मीडिया के लिए पोज देने जा रहे हैं। उन्हें खेल या खिलाड़ियों में कोई दिलचस्पी नहीं होती बस अब और नहीं। प्लीज इस दुनिया के सबसे खूबसूरत टूर्नामेंट्स में से एक को बर्बाद मत कीजिए।'

PunjabKesari

बता दें कि  विंबलडन में जाह्नवी कपूर बॉयफ्रेंड जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, अवनीत कौर, नीना गुप्ता पोज देती दिखीं थी। इसके अलावा जाह्नवी कपूर बॉयफ्रेंड  शिखर पहाड़िया, सोनम कपूर पति आनंद आहूजा, अनुष्का-विराट और प्रियंका निक पहुंचे थे। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News