इस वजह से पति इमरान हाशमी को ''अशुभ'' मानती हैं उनकी पत्नी परवीन, वजह जानकर चौंक जाएंगे
Saturday, Mar 24, 2018-12:03 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी आज 39 साल के हो गए हैं। इमरान अपने परिवार के काफी क्लोज हैं। फिल्मों में चाहे उनके एक्ट्रैसेस के साथ बोल्ड सींस हैं लेकिन वो अपनी पत्नी परवीन से बहुत प्यार करतें हैं। वैसे इस बात को कम ही लोग जानते होंगे कि इमरान की पत्नी उन्हें अनकली मानती हैं। इस बात के पीछे की वजह को सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, इमरान ने इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'मैंने कभी भी पोकर नहीं जीता, लेकिन मेरी पत्नी इस खेल में माहिर हैं। जब भी वह अपने दोस्तों के साथ पोकर खेलती हैं तो वह मुझे अपने आसपास नहीं भटकने देती क्योंकि वह मुझे इस गेम के मामले में उनके लिए अशुभ मानती हैं।'
बता दें कि इमरान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक साल 2002 में प्रदर्शित विक्रम भट्ट की फिल्म 'राज़' से की। साल 2004 में इमरान हाशमी को एक बार फिर विशेष फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'मर्डर' में काम करने का अवसर मिला। इस फिल्म में इमरान की जोड़ी मल्लिका शेरावत के साथ काफी पसंद की गई। 'मर्डर' की कामयाबी के बाद इमरान की छवि फिल्म इंडस्ट्री में किसिंग किंग के रूप में बन गई।