एक्सेल एंटरटेनमेंट ने BTS फोटोज शेयर कर मनाया  ''जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'' के 13 साल पूरे होने का जश्न!

Monday, Jul 15, 2024-03:55 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  ज़ोया अख्तर की फ़िल्में अपनी अनोखी और रिलेट करने वाली कहानियों के लिए मशहूर हैं। ऐसी ही उनकी एक फ़िल्म है ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जिसे बॉलीवुड की आम कहानियों से अलग हटकर होने के लिए जाना जाता है। एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म में रियल लगने लगा वाले रियलटेबल किरदार के अलावा उनके इमोशन से भरे सफर पर फोकस किया गया है। जिससे यह फिल्म दर्शकों के साथ अच्छी तरह से कनेक्ट कर पाती है।

ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ने एडल्ट फ्रेंडशिप, लवर और रिलेशनशिप जैसे टॉपिक्स को खूबसूरती से पेश करके दर्शकों के दिलों अपनी जगह ही नहीं बनाई है बल्कि उनका दिल भी जीता।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)

 

आज फिल्म के 13 साल पूरे होने पर, फिल्म के मेकर्स एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ BTS तस्वीरों के साथ एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है, जिसमें कहा है, "यहाँ हैं #ZindagiNaMilegiDobara से कुछ बिहाइंड द सीन्स की झलकियाँ 
#13YearsOfZNMD"

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा शुरू की गई एक्सेल एंटरटेनमेंट ने डॉन, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और दिल चाहता है जैसी कई हिट फिल्में बनाई हैं। खुद की खोज और मजबूत कहानी कहने का विषय जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को भारतीय सिनेमा में खास बनाता है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News