91 से 76 वजन घटा फैट टू फिट हुईं भारती सिंह को फिर सताई मोटापे की चिंता,लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर बोलीं-''बताओ मैं पतली हुई या फिर
Wednesday, Nov 24, 2021-08:30 AM (IST)
मुंबई: कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं। भारती सिंह ने पिछले कुछ समय में अपने वजन को कम करने में मेहनत की है। उसका असर अब देखने को मिल रहा है। उनका नया ट्रांसफॉर्मेशन हैरान करने वाला है। भारती सिंह ने हाल ही में 15 किलो वजन घटाया।
कुछ दिन पहले ही उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर पति हर्ष संग कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों में भारती का वेट लाॅस साफ नजर आ रहा था हालांकि काॅमेडियन को
अभी भी अपने वजन की चिंता है।
यही वजह है कि उन्होंने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस से पूछा कि क्या वह दोबार मोटी हो गई हैं। शेयर की तस्वीरों में भारती ब्लू कलर की शाॅर्ट ड्रेस में दिख रही हैं।
वह स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों के साथ भारती ने कैप्शन में लिखा-'हैलो गायज, मैंनटेन रखना बहुत मुश्किल है, तो दोस्तों बताओं मैंटेन हूं या मोटी हो गई हूं? प्लीज कमेंट करके बताओ।'इसके साथ उन्होंने हार्ट,स्माइल वाली और खाने की कई तरह की इमोजी बनाईं हैं। भारती की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
भारती सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी जर्नी सोनी टीवी के मशहूर शो ‘इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से की थी। इस शो में भारती की कॉमेडी को फैंस ने खूब पसंद किया था, जिसके बाद वह टीवी के कई कॉमेडी शो में नजर आईं। भारती को 'कॉमेडी क्वीन' कहा जाता है। वह अपनी जबरदस्त कॉमेडी की वजह से रियलिटी शोज में बतौर होस्ट भी नजर आती हैं।