Inside Pics: रवि दुबे-सरगुन मेहता ने नए घर ‘सौभाग्य’ में होस्ट की दिवाली पार्टी, फिल्म और टीवी सेलेब्स ने लगाई रौनक
Sunday, Oct 19, 2025-12:09 PM (IST)

मुंबई. 20 अक्टूबर को देश भर में धूमधाम से दिवाली मनाई जाएगी। वहीं, फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में हर साल की तरह कई दिन पहले ही दिवाली सेलिब्रेशन शुरु हो चुका है। बड़े-बड़े स्टार्स अपने घर पर दिवाली होस्ट कर अन्य सेलिब्रेटीज को इनवाइट कर रहे हैं, जहां खूब हंसी-खुशियों और ग्लैमर का तड़का देखने को मिल रहा है। इस बीच, बीते शनिवार रात टीवी कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता ने अपने नए घर पर दिवाली पार्टी होस्ट की, जहां कई बड़े सेलिब्रेटीज ने शिरकत की। अब इस पार्टी की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।
रवि दुबे और सरगुन मेहता ने हाल ही में अपने नए ‘सौभाग्य’ घर की झलक दिखाई, जहां पर ग्रैंड दिवाली पार्टी होस्ट की गई। वहीं, अब सरगुन ने इस पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें कई बड़े टीवी और बॉलीवुड स्टार्स कपल संग पार्टी एंजॉय करते नजर आए। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सरगुन ने कैप्शन में लिखा- हमारे ‘सौभाग्य’ में पहली दिवाली।
दिवाली पार्टी में रवि और सरगुन का ट्रेडिशनल अंदाज देखने को मिला। जहां सरगुण गोल्डन शिमरी साड़ी में बाकमाल लगीं। वहीं, ब्लैक गिल्टरी कुर्ते में काफी डैशिंग दिखे। कपल ने में घर आए मेहमानों का गर्मजोशी से स्वागत किया और सबने नाचते-गाते हुए रवि-सरगुन के घर की दिवाली पार्टी एंजॉय की।
रवि दुबे और सरगुन मेहता की दिवाली पार्टी में शामिल होने वाले सितारेः
जैकी श्रॉफ भी
स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान
‘जाट’ एक्टर विनीत कुमार
सुनील ग्रोवर
‘राइज एंड फॉल’ के विनर बने अर्जुन बिजलानी
टीवी के पॉपुलर स्टार शरद केलकर
अपारशक्ति खुराना
ईशा मालवीय
आयशा खान
एक्ट्रेस मनीषा रानी
अवनीत कौर