नेशनल जीत का जश्न मना रहे शहरुख खान को झटका! बंगले ''मन्नत'' की जमीन निकली सरकारी, हाईकोर्ट से नोटिस जारी
Thursday, Sep 25, 2025-11:43 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के आलीशान बंगले मन्नत को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। दावा किया जा रहा है कि यह बंगला सरकारी जमीन पर बना है। सिर्फ मन्नत ही नहीं बल्कि मुंबई के मशहूर होटल ताज और जेडब्ल्यू मैरियट को भी इस सूची में शामिल किया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महाराष्ट्र के पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव दावा करते हैं कि ये संपत्तियां सरकारी जमीन पर खड़ी हैं।
पूर्व विधायक ने क्या कहा
वायरल वीडियो में पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव ने वकीलों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 2013 की कैग (CAG) रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि ये संपत्तियां सरकारी जमीन पर खड़ी हैं।
जाधव का कहना है कि, "शाहरुख खान का बंगला मन्नत, ताज होटल और जेडब्ल्यू मैरियट – ये सभी प्रॉपर्टीज सरकार की हैं। इसकी जानकारी 2013 की CAG रिपोर्ट में साफ-साफ लिखी हुई है, लेकिन तब से अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस लापरवाही की वजह से सरकार को करोड़ों का रेवेन्यू नुकसान हुआ है।"
सरकार पर उठे सवाल
जाधव ने आगे कहा कि सरकार के पास इस समय राजस्व की भारी कमी है और वह यह जवाब नहीं दे पाएगी कि नुकसान की भरपाई कहां से होगी। उन्होंने साफ कहा कि या तो सरकार इन प्रॉपर्टीज को खाली करवाए, या फिर इनके मालिकों से विज्ञापन और अन्य तरीकों से वसूली करे।
उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में हाईकोर्ट में PIL (जनहित याचिका) दायर की गई है। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई और अब तक कितना पैसा वसूला गया।
बयान से बढ़ी हलचल
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। अगर यह मामला आगे बढ़ता है, तो शाहरुख खान और उनका मशहूर बंगला मन्नत बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं।