एक और तलाक! टीवी एक्टर वरुण कपूर ने शादी के 12 साल बाद पत्नी धान्या से अलग की राहें, कभी बीवी को मनाता था बैकबाॅन

Thursday, Sep 18, 2025-10:21 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड ही नहीं टीवी इंडस्ट्री में भी तलाक लेना अब आम बात हो गई है। इस साल कई स्टार्स ने अपने प्यार संग रिश्ते तोड़े। अब इस लिस्ट में पॉपुलर टीवी एक्टर वरुण कपूर और उनकी पत्नी धान्या मोहन का नाम भी शामिल हो गया। ।

PunjabKesari

दोनों ने शादी के 12 साल बाद हमेशा के लिए अपने रास्ते अलग कर लिए। बताया जा रहा है कि दो हफ्ते पहले तलाक फाइनल हुआ और अब वरुण पूरी तरह से काम पर फोकस कर रहे हैं।एक सोर्स ने बताया कि वरुण कपूर और उनकी पत्नी धान्या मोहन का तलाक दो हफ्ते पहले फाइनल हुआ। 

PunjabKesari

कुछ समय पहले एक अन्य इंटरव्यू में वरुण कपूर ने कहा था-'धान्या हर समय ट्रैवल करती रहती हैं और मैं शूटिंग कर रहा होता हूं। शादी के बाद हमें पता था कि ये सब होगा। मुझे अब भी लगता है कि मैं आधा कुंवारा और आधा शादीशुदा हूं, क्योंकि महीने में लगभग 15 दिन मैं अकेले ही अपना घर संभालता हूं।'

PunjabKesari

वरुण ने आगे कहा था, 'लेकिन ये अच्छा है। हमारे बीच सही दूरी और स्पेस है और हम एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने के लिए उत्सुक रहते हैं। हम अपने समय को उसी हिसाब से मैनेज करने की कोशिश करते हैं। अगर मेरी कोई फीमेल फैन फॉलोइंग नहीं होगी तो मेरी पत्नी बोर हो जाएगी। वह यह देखकर बहुत खुश है कि लोग मुझे इतना प्यार करते हैं। वह बिल्कुल भी इनसिक्योर नहीं है क्योंकि वह जानती है कि आखिरकार मैं उसके पास ही वापस जाऊंगा।'

PunjabKesari

वरुण ने कहा था, 'शादी के बाद जिंदगी बहुत खूबसूरत हो गई है और बहुत सारे बदलाव आ रहे हैं। अपनी प्रॉब्लम्स शेयर करने के लिए कोई न कोई होता है, और चाहे कुछ भी हो जाए, अगर शादी के बाद आपकी बात सुनने वाले कोई न हो, तो भी आपकी बात सुनने के लिए हमेशा कोई न कोई होता है। मेरी पत्नी मेरी रीढ़ की हड्डी जैसी है।'

PunjabKesari

बता दें कि वरुण ने साल 2013 में धान्या संग शादी की थी। वहीं इस मामले में जब वरुण से संपर्क करने की काफी कोशिश की गई पर कुछ जवाब नहीं मिला। वैसे अभी तक वरुण या धान्या में से किसी ने भी तलाक की पुष्टि नहीं की है। वरुण ने 'स्वरागिनी- जोड़े रिश्तों के सुर', 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' जैसे टीवी शोज में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी काम किया था।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News