एक्टर थलापति विजय की रैली में भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत, कमल हासन का आया रिएक्शन- 'मेरा दिल कांप रहा...
Sunday, Sep 28, 2025-10:56 AM (IST)

मुंबई. मशहूर तमिल एक्टर थलापति विजय, जो एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी काफी एक्टिव रहते हैं। थलापति फिल्मों के साथ अपनी रैलियों के लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने तमिलनाडु के करूर में एक रैली की, जहां भगदड़ मच गई और इसमें करीब 39 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। वहीं, थलपति विजय की रैली में हुई इस घटना पर अब कमल हासन ने अपना रिएक्शन दिया है।
थलापति विजय की रैली में हुई भगदड़ की घटना पर रिएक्ट करते हुए कमल हासन ने पीड़ितों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तमिल में लिखा, "मेरा दिल कांप रहा है। करूर से आ रही खबर सुनकर मुझे बहुत दुख और हैरानी हुई है। भीड़ में फंसे होने के कारण अपनी जान गंवाने वाले बेगुनाह लोगों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, लेकिन मेरे पास इस दुख को शब्दों में बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।"
நெஞ்சு பதைக்கிறது. கரூரிலிருந்து வரும் செய்திகள் பேரதிர்ச்சியையும் வேதனையையும் அளிக்கின்றன. கூட்ட நெரிசலில் சிக்கி உயிரிழந்த அப்பாவி மக்களுக்கு என் ஆழ்ந்த இரங்கலைத் தெரிவிக்கவும் வார்த்தைகளின்றித் திகைக்கிறேன்.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) September 27, 2025
நெரிசலிலிருந்து மீட்கப்பட்டவர்களுக்கு உரிய சிகிச்சையும்,…
आगे कमल हासन ने सरकार से आग्रह किया है कि घायलों को उचित इलाज मिले। उन्होंने कहा, "मैं तमिलनाडु सरकार से आग्रह करता हूं कि भीड़ से निकाले गए लोगों को उचित इलाज मिले और प्रभावित लोगों को पर्याप्त राहत दी जाए।"
थलापति विजय का फर्स्ट रिएक्शन
कमल हासन से पहले थलापति विजय ने इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा था कि इस घटना से उनका दिल टूट गया है। उनके दिल में इतना दुख है कि वह इसे बयां भी नहीं कर पा रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा?
तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक, थलापति विजय की रैली के लिए 10 हजार लोगों की परमिशन थी। लेकिन, 1 लाख 20 हजार स्क्वायर फीट एरिया में 50 हजार से ज्यादा लोग जमा हो गए। इस दौरान एक्टर 6 घंटे की देरी से पहुंचे। विजय को बताया गया कि 9 साल की एक बच्ची गुम गई थी। उन्होंने मंच से उसे तलाशने की अपील की, जिसके बाद वहां भगदड़ के हालात बन गए।