इस फॉर्मर एक्ट्रेस के पति का निधन, मलाइका समेत इन बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि

Tuesday, Jul 30, 2019-07:06 PM (IST)

तड़का टीम। फॉर्मर एक्ट्रेस कहकशां पटेल के पति और बिजनेसमैन आरिफ पटेल का कल निधन हो गया। कहकशां को 'रेशम का है कुर्ता'(1997), 'चूड़ी भी जिद पे आई है'(2000) और 'यारों सब दुआ करो'(1998) के लिए जाना जाता है। शादी के बाद कहकशां ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी लेकिन बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स उनके दोस्त हैं। कहकशां दो बच्चों की मां हैं और परिवार को खासा महत्व देती हैं। अभिनेत्री कहकशां पटेल के पति आरिफ पटेल इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के एक्जिक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन थे।  
उनके मुंबई स्थित घर पर कल मलाइका अरोरा, सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना शेट्टी, संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त, साजिद नाडियावाला और कई बॉलीवुड सितारे सांत्वना देने पहुंचे।

PunjabKesari, malaika arora picture malaika arora images

PunjabKesari, sanjay kapoor images, sanjay kapoor pictures

PunjabKesari, manyata dutt images

PunjabKesari


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News