Funeral: रोबो शंकर के निधन से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, बेसुध हालत में पति के पार्थिव शरीर को निहारती आईं नजर

Friday, Sep 19, 2025-05:32 PM (IST)

 मुंबई. 18 सितंबर को मशहूर साउथ एक्टर रोबो शंकर के निधन की खबर सामने आई। एक्टर की सेट पर बेहोश होने के बाद मौत हो गई है। 46 साल के एक्टर ने हॉस्पिटल में गुरुवार रात दम तोड़ दिया है। उनके निधन की खबर इंडस्ट्री में फैलते ही मातम छा गया। वहीं, रोबो के जाने से उनके परिवार का भी रो-रोकर बुरा हाल है। आज एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसी बीच रोबो के निधन टूटी उनका पत्नी का दिल तोड़ देने वाला वीडियो सामने आया है।

PunjabKesari

 

रोबो शंकर का पार्थिव शरीर चेन्नई में उनके घर पर रखा गया है, जहां सेलेब्स और उनके करीबी नम आंखों से उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

 

PunjabKesari

वहीं, सबसे बुरा हाल एक्टर की बीवी का है। सामने आई क्लिप्स में देखा जा सकता है कि रोबो की पत्नी रोती-बिलखती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

बेसुध हालत में वह अपने पति के पार्थिव शरीर को निहारती हुई नजर आ रही हैं। उनकी बीवी का हाल किसी से देखा नहीं जा रहा। यह देख रोबो के फैंस का भी दिल टूट गया है।

PunjabKesari


कैसे हुआ निधन?
कुछ समय से रोबो शंकर की तबीयत नासाज थी। उन्हें पीलिया भी हो गया था। एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 18 सितंबर की रात  एक्टर ने महज 46 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मालूम हो कि निधन से ठीक एक दिन पहले एक्टर सेट पर अचानक बेहोश हो गए थे और उन्हें यूनिट के मेंबर्स ने अस्पताल पहुंचाया था।  

 
निधन के बाद रोबो शंकर अपने पीछे अपनी पत्नी प्रियंका और बेटी इंद्रजा शंकर को अकेला छोड़ गए हैं। रोबो शंकर की बेटी इंद्रजा विजय थलापति की फिल्म 'बिगिल' में नजर आ चुकी हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News