घर पर फायरिंग के बाद दिशा पटानी की पहली पब्लिक अपीयरेंस, न्यूयॉर्क स्ट्रीट पर बैकलेस ड्रेस में पोज देती आईं नजर
Sunday, Sep 14, 2025-10:58 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस दिशा पटानी के घर पर शुक्रवार, 12 सितंबर को फायरिंग हुई, जिसकी जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। वहीं, इस फायरिंग के बाद एक्ट्रेस को हाल ही पहली बार पब्लिक प्लेस पर देखा गया, जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
घर पर फायरिंग मामले के बीच दिशा पटानी ने हाल ही में न्यूयॉर्क में एक इवेंट अटेंड किया, जहां वो एक क्लोदिंग ब्रांड के इवेंट में पहुंची थी।
यहां क्लोदिंग ब्रांड के नए कलेक्शन को लेकर एक इवेंट रखा गया था। इस दौरान ब्लैक कलर की बैकलेस ड्रेस में अपनी बोल्डनेस का जलवा बिखेरती नजर आईं।
दिशा ने डीपनेक ब्लैक ड्रेस पहनी। इसके साथ ही उन्होंने हाई हील्स कैरी की। अपनी खूबसूरती से लोगों का अटेंशन खींचते हुए वह बीच सड़क पर हंसते हुए पोज देती दिखीं।
अब दिशा पटानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।
घर पर क्यों हुई थी फायरिंग?
बता दें कि दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर दो बाइकसवारों ने हमला कर दिया था, जिसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा ने ली है। उनका कहना है कि उनकी बहन खुशबू पटानी ने प्रेमानंद महाराज और सनातन धर्म पर टिप्पणी की थी, जिसके अपमान का बदला उन्होंने इस तरह लिया है।
वर्क फ्रंट पर दिशा पटानी
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा को आखिरी बार Kanguva में देखा गया था। इससे पहले वो कल्कि 2898 एडी में भी नजर आई थीं। अब वह जल्ज ही वेलकम टू द जंगल और Holiguards Saga- The Portal of Force में नजर आएंगी।