एक्सीडेंट के बाद घर लौटे विक्की जैन की अंकिता ने उतारी बुरी नजर, पति के लिए मांगी दुआ
Wednesday, Sep 17, 2025-11:48 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का हाल ही में एक्सीडेंट हुआ था।नके हाथ में गहरी चोट लगी थी, जिसकी वजह से सर्जरी हुई और 45 टांके लगे। अब विक्की की हालत पहले से बेहतर है और वो अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं।अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस ने अपने आरती कर पति का घर पर वेलकम किया और उनकी बुरी नज़र भी उतारी।
इस व्लॉग में अंकिता लोखंडे अपने फैंस को बताती हैं कि उनका गणपति बहुत अच्छा रहा पर एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया। विक्की के हाथ में चोट लग गई। उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उनकी सर्जरी हुई।
विक्की ने बताया कि हाथ में ग्लास पकड़ा। ग्लास का कोना लगा और वो हाथ में टूट गया। इसे ठीक होने में तीन महीने लगेंगे। इसके बाद विक्की डिस्चार्ज होकर घर पहुंचते हैं। अंकिता उनकी बुरी नजर उतारती हैं। वो दुआ करती हैं कि विक्की की उम्र लंबी हो और उनकी हर दुआ पूरी हो।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने दिसंबर 2021 में शादी की थी। अंकिता लोखंडे एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं उन्हें टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से फेम मिला था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी में अपनी अदाकारी के लिए तारीफ बटोरी। विक्की जैन एक बिजनेसमैन हैं हालांकि उन्होंने ने भी टीवी में डेब्यू कर लिया है। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अब तक 3 रियलिटी शोज में साथ नजर आ चुके हैं 'बिग बॉस 17', 'स्मार्ट जोड़ी' और 'लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट।'